14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडिशा : कालाहांडी से बीजेडी के पूर्व सांसद अर्क केसरी देव पत्नी के साथ बीजेपी में शामिल

कलाहांडी के पूर्व बीजद (बीजू जनता दल) सांसद अर्क केसरी देव व उनकी पत्नी मालविका देवी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गये हैं. ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित प्रदेश बीजेपी कार्यालय में बुधवार 27 सितंबर को एक कार्यक्रम में उन्होंने बीजेपी का दामन थामा.

कलाहांडी के पूर्व बीजद (बीजू जनता दल) सांसद अर्क केसरी देव व उनकी पत्नी मालविका देवी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गये हैं. ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित प्रदेश बीजेपी कार्यालय में बुधवार 27 सितंबर को एक कार्यक्रम में उन्होंने बीजेपी का दामन थामा. इस अवसर पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल, कलाहांडी सांसद बसंत पंडा व अन्य नेता उपस्थित थे. उनके साथ-साथ मदनपुर रामपुर राज परिवार के तन्मय प्रताप सिंह देव भी बीजेपी में शामिल हुए. इस अवसर पर भद्रक जिला के भंडारी पोखरी चुनाव क्षेत्र के बंत प्रखंड के अध्यक्ष रेवती नायक व उनके पति सुधांशु शेखर नायक के साथ सैकड़ों बीजद कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए.

तालचर में गणेशोत्सव में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री प्रधान

तालचर में केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने तालचेर में प्रसिद्ध गणेश पूजा पंडालों का दौरा किया. उन्होंने देवलबेड़ा तेलीसाही से हांडीधुआं, शर्मा चौक, हटोटा, ताम्रित मार्केट, बाइपास, रामचंद्र बाजार, हनुमानपाड़ा, कारीगरपाड़ा, बउल चौक, भैरवी साही, बड़ बाजार और दांडसाही में प्रथम पूज्य भगवान गणेश का दर्शन किया. पूजा समिति के सदस्यों ने केंद्रीय मंत्री को शॉल व फूलों का गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया. श्री प्रधान बड़दांड साही में केंद्रीय गणेश पूजा समिति की ओर से आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.

Also Read: ओडिशा : बीजू जनता दल ने सौम्य रंजन को उपाध्यक्ष पद से हटाया

उन्होंने तालचर की प्रसिद्ध गणेश पूजा की परंपरा को विशेष बताया. सभी से तालचर की धरती के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया. केंद्रीय मंत्री ने केंद्रीय गणेश पूजा समिति की स्मारिका का भी विमोचन किया. पूर्व सांसद रुद्र नारायण पाणि, भाजपा नेता कालंदी सामल, ययाति पटनायक, प्रकाश महाराणा, परशुराम बारिक, सत्यवंत साहू, निरोज दास, अखिल सामल, दया सागर मिश्र, कालंदी प्रधान, पार्षद स्वाधीन थांब, सतीश बेहेरा और अनिता बिस्वाल, मनोज प्रधान, विभूति साहू, ज्ञानेंद्रिय सेठी, वाल्मिकी प्रसाद केसरी, शंकर्षण बेहेरा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें