राउरकेला. राउरकेला चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (आरसीसीआइ) के चुनाव को लेकर शुक्रवार को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि के दिन उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दायर करनेवाले कांति कोठारी और सेल कॉ-ऑर्डिनेशन सचिव के लिए नामांकन करनेवाले नीलम मोदी ने नाम वापस ले लिया. जिसके बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी गयी है. कुल छह पदों के लिए आगामी दो जून को मतदान होगा. जबकि बाकी पदों के लिए प्रतिद्वंदी उम्मीदवार नहीं होने के कारण सदस्य निर्विरोध विजयी हुए हैं. अब दो जून को मतदान के बाद उसी शाम मतों की गणना होगी और परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे. नाम वापस लेने के लिए 24 मई का दिन तय किया गया था. शुक्रवार को 11 से 2 बजे के बीच नामांकन वापस लेने की प्रक्रिया पूरी हुई. जिसके बाद शाम को उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी गयी.
चेंबर की वार्षिक सभा कल
चेंबर भवन में 26 मई को वार्षिक सभा का आयोजन होगा. जिसमें मौजूदा कार्यकारिणी अपने कार्यकाल की उपलब्धियों और गतिविधियों को जानकारी साझा करने के साथ ही एक खुली चर्चा में हिस्सा लेगी. जिसमें चेंबर के सदस्य व पदाधिकारी अपने-अपने विचार साझा करेंगे.
दो जून को सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक मतदान
दो जून को चेंबर भवन में चुनाव होगा. जिसमें सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच मतदान होगा. चेंबर के सदस्य मतदान में हिस्सा लेंगे. जिसके बाद मतों की गणना होगी और शाम तक परिणाम घोषित कर दिये जाएंगे.
अध्यक्ष पद के लिए नरेश आर्या और प्रभात टिबड़ेवाल आमने-सामने
आरसीसीआइ के अध्यक्ष पद के ताज के लिए इस बार चेंबर से जुड़े दो दिग्गज आमने-सामने हैं. इनमें मौजूदा कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष नरेश आर्या और महासचिव प्रभात टिबड़ेवाल के बीच मुकाबला है. दोनों उम्मीदवार चेंबर से लंबे समय से जुड़े हैं. अलग-अलग पदों पर अपनी सेवाएं भी दे चुके हैं. पहली बार दोनों अध्यक्ष पद के लिए मुकाबले में उतरे हैं. उपाध्यक्ष के रूप में नरेश आर्या और महासचिव के रूप में प्रभात टिबड़ेवाल दोनों ने अपना कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा किया है. दोनों के पास अलग-अलग अध्यक्षों के साथ काम करने का अनुभव है.किस पद पर कितने उम्मीदवार
अध्यक्ष : नरेश आर्या और प्रभात टिबड़ेवालउपाध्यक्ष ( दो) : राजेंद्र अग्रवाल, संतोष अग्रवालमहासचिव : शुभम कपूरवित्त सचिव : मनीष मोदी, श्रीधर मल्लिक
सचिव (रेलवे को-ऑर्डिनेशन) : मनोज रतेरियासचिव (सेल को-ऑर्डिनेशन) : पवन बगड़िया
सचिव (बैंकिंग टैक्सेशन एंड लॉ) : अभय अग्रवाल, ऋषि आर्यासचिव (सिविक अमेनिटीज) : गुरिंदर सिंह, प्रमोद कुमार नतुल्यसचिव (आयरन एंड स्टील मैन्युफैक्चरिंग) : उदय राजगढ़िया
सचिव (सीमेंट, रिफैक्ट्रीज, मिनरल्स एंड माइनिंग इंडस्ट्रीज) : आशुतोष सिंघलसचिव (फाउंड्री, फेब्रिकेशन एंड इंजीनियरिंग) : पीयूष अग्रवालसचिव (जनरल इंडस्ट्रीज) : संदीप गौतम
सचिव (आयरन, स्टील एंड कोल ग्रुप) : विकास मित्तलसचिव (ट्रेड, कॉमर्स एंड ग्रॉसरी ग्रुप) : नीतेश कुमार जैनसचिव (एजेंसी एंड डिस्ट्रीब्यूशन ग्रुप) : पवन कुमार अग्रवालसचिव (इलेक्ट्रिकल एंड हार्डवेयर ग्रुप) : प्रदीप कुमार दास
सचिव (ट्रांसपोर्ट ग्रुप) : आर अंबुजाकसन नायरसचिव (ऑटोमोबाइल्स, साइकल्स, स्टेशनरी ग्रुप) : सुरेश झुनझुनवालासचिव (आइटी एंड एलाइड ग्रुप) : दिलीप कुमार करसचिव (राजगांगपुर चैप्टर ग्रुप) : सुरेश शर्मा
तीन कार्यकारिणी समिति सदस्यों के लिए : अरुण रतेरिया, निखिल राजगढ़िया, नीमू जैन, राजेश पात्र, अब्दुल सलीम, राहुल अग्रवाल, खिरोद साहू, राजाराम सिंघानिया, आकाश अग्रवाल, अरुण जिंदल.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है