Rourkela News: राउरकेला के कराटेकारों ने जीते 19 स्वर्ण पदक

Rourkela News: भुवनेश्वर में अखिल भारतीय ओपन कराटे चैंपियनशिप आयोजित हुई. इसमें राउरकेला के कराटेकारों ने 19 स्वर्ण सहित तीन दर्जन पकज जीते.

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 11:16 PM
an image

Rourkela News: सुकोकाई कराटे डू यूनियन इंडिया की ओर से 26 से 29 दिसंबर तक उत्कल कराटे स्कूल, भुवनेश्वर में 14वीं अखिल भारतीय ओपन कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. सुकोकाई कराटे डू यूनियन इंडिया के अध्यक्ष डॉ हरिप्रसाद पटनायक की प्रत्यक्ष देखरेख में आयोजित इस चैंपियनशिप में देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 1000 प्रतियोगियों ने भाग लिया. राउरकेला उत्कल कराटे स्कूल में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता और एशियाई कोच और जज राजीव सिंह द्वारा प्रशिक्षित 29 कराटेकारों की एक टीम इसमें शामिल हुई.

छह कराटेकारों ने जीते दोहरे स्वर्ण पदक

अर्नादित्य स्वांई, अर्पिता पंडा, आदित्य षाड़ंगी, प्रियांशी दास, सूर्य प्रकाश घड़ेई और आर्य वंशिका ने दो-दो स्वर्ण पदक जीता. इसके अलावा रवानी कौर ने एक कांस्य, अभियान शतपथी ने दो कांस्य, अनुष्का मिश्रा ने 1 स्वर्ण, 1 रजत, आदर्श पंडा ने 1 रजत, आर्यव्रत पंडा ने एक रजत, साची मिश्रा ने 1 गोल्ड, 1 कांस्य, अंकिता टुडू ने 1 स्वर्ण पदक, ध्रुव नायक ने 1 स्वर्ण, 1 कांस्य, अनिमेष महालिक ने 2 कांस्य, आद्रिका पंडा ने 1 गोल्ड, 1 कांस्य, तेजस मिश्रा ने 1 रजत, जिज्ञासा मार्था ने 1 स्वर्ण, डी धनुष ने 1 स्वर्ण, 1 कांस्य, रेयांश चौधरी ने 1कांस्य, सुदीप गिरी ने 1 कांस्य, अनिकेत सिंह ने 1 कांस्य, एच पंडा ने 1 रजत, संभव पंडा ने 2 कांस्य, मिलन नायक ने 1 रजत, 1 कांस्य, सुहानी मिश्रा ने 1 रजत, 1 कांस्य, आशुतोष सामल ने 1 रजत, पुलक पाढ़ी ने 1 स्वर्ण, 1 कांस्य और मोनालिसा मित्रा ने 1 कांस्य पदक जीता. इस चैंपियनशिप में अभिषेक पटनायक और रंजन पात्र कोच और मैनेजर थे. इस सफलता के लिए ओडिशा कराटे एसोसिएशन (ओएससीए) के अध्यक्ष हांसी डॉ हरिप्रसाद पटनायक, सचिव डॉ गौरी मोहंती, राउरकेला कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष व विधायक शारदा प्रसाद नायक सहित बसंती सांस्कृतिक परिषद, राउरकेला नगर सेवा समिति सहित कई खेल संगठनों व खेल प्रेमियों ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है.

स्टेट पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में कल्याणी व अंजली ने जीता स्वर्ण पदक

सेक्टर-18 स्थित इस्पात इंग्लिश स्कूल में पांचवीं राज्य पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता 27 से 29 दिसंबर तक आयोजित की गयी. वह चला गया.इसमें राज्य के विभिन्न जिलों से लगभग 220 महिला एवं पुरूष प्रतियोगियों ने भाग लिया. सुंदरगढ़ जिले से उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाली कल्याणी सिंह ने सीनियर वर्ग में 57 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता और बेंच प्रेस में भी स्वर्ण पदक जीता. अंजलि साहू ने 76 किग्रा में जूनियर और बेंच प्रेस वर्ग में स्वर्ण पदक और सीनियर वर्ग में रजत पदक जीता है. 6 6 किग्रा सीनियर डिवीजन पुरुष में लव महानंदिया सिल्वर मेडल जीता. सिल्वेस्टर डुंगडुंग ने 83 किग्रा जूनियर वर्ग में रजत पदक जीता. सीनियर डिवीजन में 105 किलोग्राम बेंच प्रेस में दिलेश्वरी साहू ने स्वर्ण पदक जीता. जिला पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के सौम्यरंजन मोहंती एवं नकुल शर्मा ने इसका संचालन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version