Bhubaneswar News: ओड़िया अस्मिता की पहचान है कोणार्क महोत्सव : मोहन माझी

Bhubaneswar News: पुरी में कोणार्क नृत्य महोत्सव और अंतरराष्ट्रीय रेत कला महोत्सव का हुआ शुभारंभ रविवार शाम हुआ. मुख्यमंत्री ने इसका उद्घाटन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 11:13 PM
an image

Bhubaneswar News: पुरी में 35वें कोणार्क नृत्य महोत्सव और 14वें रेत कला महोत्सव का शुभारंभ रविवार को हुआ. पांच दिवसीय इस महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने किया. उन्होंने कहा कि कोणार्क महोत्सव ओड़िया अस्मिता का प्रतिबिंब है. जिस तरह से ओड़िया कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और नृत्य गुरुओं ने कार्यक्रमों को अंजाम दिया, वह वास्तव में विश्व स्तरीय और आकर्षक था. आज हजारों लोगों ने कार्यक्रम देखा. आने वाले दिनों में कोणार्क महोत्सव आगे बढ़ेगा और ओडिशा की संस्कृति को विश्व मानचित्र पर लायेगा.

ओडिशी समेत अन्य शास्त्रीय नृत्य किये जायेंगे प्रस्तुत

ओडिशा पर्यटन विभाग, ओडिशा संगीत नाटक अकादमी और ओडिशा पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (ओटीडीसी) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले कोणार्क नृत्य महोत्सव में देश के शास्त्रीय नृत्यों का प्रदर्शन किया जाता है. कोणार्क महोत्सव में खुले मंच पर प्रतिदिन शाम 6 बजे 13वीं शताब्दी के यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल कोणार्क के सूर्य मंदिर की पृष्ठभूमि में हल्की सुनहरी रोशनी में ओडिशी, कुचिपुड़ी, कथक, मणिपुरी और भरतनाट्यम जैसे शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किये जायेंगे. इसमें भक्ति, प्रेम और पौराणिक कथाओं पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किये जायेंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम के पहले दिन, उत्कल संगीत महाविद्यालय, भुवनेश्वर के गुरु लिंगराज प्रधान, गुरु पंकज कुमार प्रधान और समूह द्वारा ओडिशी और बाद में नयी दिल्ली के मालती श्याम और समूह द्वारा कथक प्रस्तुत किया गया.

35 स्टाल में अपनी कला दिखा रहे दुनियाभर के रेत कलाकार

मुख्यमंत्री ने चंद्रभागा समुद्र तट पर 14वें अंतरराष्ट्रीय रेत कला महोत्सव का भी उद्घाटन रविवार को किया. इसमें दुनियाभर के बालुका कलाकारों को मंच प्रदान किया जाता है. सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक 35 स्टालों में रेत कला प्रदर्शित किया जायेगा. आगंतुकों को महोत्सव के दौरान इन रेत की मूर्तियों को देखने का अवसर मिलेगा. इन कार्यक्रमों में उपमुख्यमंत्री प्राभाती परिडा, पिपिली विधायक आश्रित पटनायक, सत्यबादी विधायक ओम प्रकाश मिश्रा, ब्रह्मगिरि विधायक उपासना एलबी महापात्र, आयुक्त-सह-सचिव पर्यटन और निदेशक पर्यटन बलवंत सिंह, पुरी कलेक्टर सिद्धार्थ शंकर स्वांई, पुरी एसपी कंवर विशाल सिंह, ओडिशा संगीत नाटक अकादमी (ओएसएनए) के सचिव व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version