Rourkela News: केंद्रीय विद्यालय एनआटी राउरकेला का प्रथम वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया. इसमें एनआइटी राउरकेला के डायरेक्टर डाॅ के उमामहेश्वर राव मुख्य अतिथि और प्रो सुरजीत दास विशिष्ट अतिथि थे. मौके पर एनआइटी राउरकेला के कुलसचिव प्रो रोहन धीमान , अनीता गर्ग, केंद्रीय विद्यालय राउरकेला के प्राचार्य सुजीत राॅय , केंद्रीय विद्यालय बंडामुंडा की प्राचार्या हेमलता नायक तथा एनआइटी के गणमान्य लोग अतिथि के रूप में मौजूद थे. इस बार का थीम ‘बेहतर कल के लिए दिलों को जोड़ना’ था. मुख्य अतिथि केंद्रीय विद्यालय एनआइटी राउरकेला की प्राचार्या पी नीरजा तथा अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित किया. चौथी कक्षा की कृतिका ने गीता पाठ किया. प्राचार्या पी नीरजा के द्वारा विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया.
अलग-अलग कार्यक्रम हुए
मौके पर विद्यार्थियों के द्वारा नृत्य – अभिनय नृत्य, जंगल नृत्य, बिरसा मुंडा नृत्य, शिक्षात्मक नृत्य, कव्वाली, तेलुगु नृत्य, भांगड़ा, बीहू, राजस्थानी, कन्नड़, संबलपुरी इत्यादि नृत्य प्रस्तुत किए गये . मौके पर पाठ्य सहगामी क्रिया ( को कैरिकुलम एक्टिविटी) के प्रतिभाशाली छात्रों को पुरस्कृत किया गया. इस सत्र में पाठ्य सहगामी क्रिया में टैगोर सदन विजेता और शिवाजी सदन उपविजेता रहे. अभिभावकों के द्वारा रैंप वाॅक मां-बेटी/मां-बेटा शानदार रहा. शिक्षकों का नृत्य प्रदर्शन भी मजेदार रहा. मौके पर सत्यप्रिया पाणिग्राही ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया.कुमझरिया बालिक उच्च विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना
कुमझारिया बालिका उच्च विद्यालय का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त जिला कल्याण अधिकारी भरत गुरु, सम्मानित अतिथि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सदानंद प्रधान, ट्रेजरी अधिकारी विजय टोप्पो, एकलव्य आदर्श विद्यालय के प्रिंसिपल शिवाशीष पाढ़ी, दलकी उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक चिंतामणि नायक मौजूद थे. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका भारती मंजरी रथ ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी. समारोह में अतिथियों ने नारी शिक्षा पर जोर देते हुए छात्राओं से मन लगाकर पढ़ाई करने की अपील की. मौके पर विद्यालय के पूर्व शिक्षक ब्रजकिशोर शुक्ला को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए मानपत्र प्रदान किया गया. छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. समारोह को सफल बनाने में गीतांजलि पंडा, पिंकी साहू, नलिनी डेई, ममता साहू आदि ने प्रमुख भूमिका निभायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है