Bhubaneswar News: पुरी जगन्नाथ मंदिर में लाखों लोगों ने महाप्रभु के किये दर्शन, मांगा आशीर्वाद
Bhubaneswar News: नववर्ष के पहले दिन लाखों श्रद्धालुओं ने पुरी में महाप्रभु जगन्नथ के दर्शन किये. वहीं अन्य मंदिरों में भी पूरे दिन लोगों की भीड़ दिखी.
Bhubaneswar News: नववर्ष के पहले दिन बुधवार को लाखों लोगों ने भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद लेने के लिए जगन्नाथ मंदिर में दर्शन किये. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. जगन्नाथ मंदिर का निर्माण 12वीं सदी में किया गया था. मंदिर की ओर जाने वाले बड़दांड पर मार्केट चौक से लेकर मंदिर के सिंहद्वार तक भक्तों की एक किलोमीटर से अधिक लंबी कतार देखी गयी. पुरी के पुलिस अधीक्षक विनीत अग्रवाल ने बताया कि पुलिस सभी तीर्थयात्रियों के लिए एक सुरक्षित और सुगम व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए समर्पित है. अधिकारी ने बताया कि मंदिर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुगम आवाजाही और दर्शन के लिए 70 प्लाटून (एक प्लाटून में 30 जवान) तैनात किये गये हैं. वहीं मशहूर बालुका कलाकार सुदर्शन पटनायक ने रेत की कलाकृति बनाकर लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी.
सिंहद्वार से श्रद्धालुओं को मिला प्रवेश, तीन द्वार से हुई निकासी
श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के मुख्य प्रशासक अरविंद पाढ़ी ने बताया कि श्रद्धालुओं को मंदिर में केवल पूर्व दिशा में सिंहद्वार से प्रवेश की अनुमति है और उन्हें तीन अन्य द्वारों से बाहर निकलने के लिए निर्देशित किया गया है. उन्होंने बताया कि लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए मंगलवार देर रात एक बजकर पांच मिनट पर मंदिर का द्वार खोल दिया गया और तब से श्रद्धालु भगवान के दर्शन कर रहे हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चिकित्सा से जुड़ी किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एम्बुलेंस सेवाएं भी उपलब्ध हैं. उन्होंने बताया कि पूरे शहर पर निगरानी रखी जा रही है और प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. जिला प्रशासन और एसजेटीए ने भीड़ को नियंत्रित करने व श्रद्धालुओं के लिए सुचारू दर्शन सुनिश्चित करने के लिए व्यापक व्यवस्था की है. पुलिस ने कड़े सुरक्षा उपायों के अलावा विभिन्न यातायात नियम भी लागू किये हैं.
माझी ने लोगों से समृद्ध, विकसित ओडिशा के निर्माण का संकल्प लेने की अपील की
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बुधवार को राज्य के लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और उनसे समृद्ध एवं विकसित ओडिशा के निर्माण का संकल्प लेने की अपील की. माझी ने एक वीडियो संदेश में ओडिशा के लोगों को नववर्ष 2025 की शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद से, यह नया साल हर किसी के जीवन में उल्लास, प्रसन्नता और समृद्धि लेकर आये. आइए, एक समृद्ध और विकसित ओडिशा के निर्माण में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने का संकल्प लें. नए साल पर ओडिशा के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए उपमुख्यमंत्री केवी सिंह देव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, यह साल आपके लिए शांति और खुशियां लेकर आए। भगवान जगन्नाथ से आपकी खुशहाली और समृद्धि की कामना करता हूं. ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष नवीन पटनायक ने ‘एक्स’ पर लिखा, नववर्ष 2025 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. भगवान जगन्नाथ सभी को सुख एवं समृद्धि प्रदान करें.
पर्यटक व पिकनिक स्थल रहे गुलजार
नववर्ष के अवसर पर बुधवार को बड़ी संख्या में लोग नंदनकानन चिड़ियाघर और झरनों सहित लोकप्रिय पर्यटन तथा पिकनिक स्थलों पर पहुंचे. राज्य के प्रमुख मंदिरों- पुरी में जगन्नाथ मंदिर, भुवनेश्वर में लिंगराज मंदिर, केंद्रपाड़ा में बालादेवजेव मंदिर, जाजपुर में मां बिराजा मंदिर, क्योंझर में मां तारिणी मंदिर, गंजाम में तारातारिणी पीठ और संबलपुर में मां समलेश्वरी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही. अधिकारियों ने कहा कि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार ने पर्यटन और पिकनिक स्थलों पर पर्याप्त सुरक्षाकर्मियों और सैलानियों को लुभाने वाले जलाशयों पर गोताखोरों को तैनात किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है