Rourkela News: बंडामुंडा के दुकान व मकान मालिकों को 20 नवंबर तक मोहलत देने का किया अनुरोध
Rourkela News: एनएच 320डी के प्रभावितों को मोहलत देने के लिए केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम ने एनएच विभाग के अधिकारियों से की बात की है.
Rourkela News: चक्रधरपुर-राउरकेला राष्ट्रीय राजमार्ग 320डी का निर्माण कार्य लंबे इंतजार के बाद शुरू हो गया है. झारखंड की ओर की ओर से चक्रधरपुर से जराईकेला तक काम शुरू हो चुका है, जबकि ओडिशा-झारखंड सीमा पर जराईकेला से बंडामुंडा-फुलबाड़ी तक 25.4 किमी सड़क के लिए 172 करोड़ रुपये मंजूर किये गये हैं. छत्तीसगढ़ के बीबी बर्मा डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने जराईकेला की ओर से काम शुरू कर दिया है. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने अधिकारियों को अक्तूबर-2026 तक काम पूरा करने का निर्देश दिया है. सड़क निर्माण के लिए जराईकेला में दुकानें व बस्तियां उजाड़े जाने से बिसरा व बंडामुंडा के व्यवसायी व निवासी चिंतित हैं. लेकिन इन लोगों को राहत व मोहलत प्रदान करने की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम, पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप राय व रघुनाथपल्ली विधायक दुर्गाचरण तांती आगे आये हैं.
दीपावली व छठ पूजा को लेकर तीन सप्ताह की मिली मोहलत
केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम ने बिसरा और बंडामुंडा से बाइपास सड़क बनाने के लिए विभागीय अधिकारियों से बात की है. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप राय ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया को आगामी दीपावली व छठ पूजा के मद्देनजर 20 नवंबर तक स्थगित करने का अनुरोध किया है. जिससे तीन सप्ताह की मोहलत मिलने की सूचना है. जबकि रघुनाथपल्ली विधायक दुर्गाचरण तांती ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधीक्षण अभियंता को पत्र लिखा है. अपने पत्र में उन्होंने बंडामुंडा कुकुड़ा गेट के बाद व बंडामुंडा श्मशान घाट से पहले टुंगरीपाली, गुरुरझार, नुआटोली, राजुबेड़ा, कनरसुआं, असुरछापल, काटिन होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-143 में शामिल करने का प्रस्ताव दिया है. ऐसे में राष्ट्रीय राजमार्ग कार्यालय के विभागीय अधिकारी इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य तय समय में कैसे पूरा होगा.
जराईकेला की ओर से अतिक्रमण हटाने का काम जारी
राष्ट्रीय राजमार्ग के अधीक्षण अभियंता आलोक नायक ने कहा कि जराईकेला की ओर से अतिक्रमण हटाने का काम जारी है. प्रभावितों को मुआवजा दिया जा रहा है. लेकिन बिसरा व बंडामुंडा में रेलवे और सरकारी दोनों तरह की जमीनों पर अतिक्रमण है. कुछ जमीनें निजी लोगों के स्वामित्व में हैं. इससे कोई परेशानी नहीं होगी. बिसरा व बंडामुंडा में बाइपास सड़क बनाने की अब तक हमें कोई सूचना नहीं मिली है. जब तक केंद्रीय परिवहन विभाग से सूचना नहीं मिल जाती, तब तक सड़क निर्माण कार्य जारी रहेगा.
तीन साल पहले केंद्रीय मंत्री ने की थी घोषणा, नहीं शुरू हो सका था काम
केंद्रीय परिवहन मंत्री ने करीब तीन साल पहले झारखंड के चक्रधरपुर से राउरकेला तक एनएच 320डी की घोषणा की थी. घोषणा के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका. धनराशि स्वीकृत होने के बावजूद कार्य शुरू नहीं होने से नाराजगी थी. आखिरकार निर्माण कार्य के लिए निविदा आमंत्रित की गयी. जराईकेला से राउरकेला तक सड़क बनाने का काम छत्तीसगढ़ की बीबी बर्मा कॉरपोरेशन को मिला है. लेकिन जिस तरह से काम की शुरुआत से ही अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया का विरोध किया जा रहा है, इससे यह अनिश्चित है कि यह निर्धारित समय के भीतर पूरा हो पायेगा या नहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है