Rourkela News: सुंदरगढ़ नगरपालिका के मंडल भाजपा अध्यक्ष बने लक्ष्मीकांत, मित्रभानु प्रभारी
Rourkela News: सुंदरगढ़ जिले के तीन सांगठनिक जिलों में से पानपोष तथा बणई जिले के अंतर्गत सभी मंडल अध्यक्षों तथा मंडल प्रतिनिधियों के नामों की घोषणा हो गयी है.
Rourkela News: सुंदरगढ़ जिले के तीन सांगठनिक जिलों में से पानपोष तथा बणई जिले के अंतर्गत सभी मंडल अध्यक्षों तथा मंडल प्रतिनिधियों के नामों की घोषणा हो गयी है. बुधवार को सुंदरगढ़ जिले के 12 मंडलों के अध्यक्षों तथा प्रभारियों की घोषणा जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन द्वारा की गयी. कांसबहाल मंडल के लिए दीपक लकड़ा को अध्यक्ष तथा सरोजिनी लकड़ा को प्रभारी नियुक्त किया गया है. इसके अलावा खतकुरबहाल मंडल के लिए रामेश्वर सिंह को अध्यक्ष तथा पूनम टोप्पो को प्रभारी नियुक्त किया गया है. कुतरा मंडल के लिए राजेश लाकड़ा को अध्यक्ष तथा महाराज माझी प्रभारी चुने गये हैं.
राजगांगपुर में राजन सोनी अध्यक्ष, काजल साहू प्रभारी घोषित
राजगांगपुर नगरपालिका मंडल के लिए राजन सोनी को अध्यक्ष तथा काजल साहू को प्रभारी घोषित किया गया है. मझापाड़ा के लिए हरिप्रिया पटेल को अध्यक्ष तथा हेमंत पात्र को प्रभारी नियुक्त किया गया है. मंगसपुर से नलिन कुमार पटेल अध्यक्ष तथा रजत कुमार कर प्रभारी बनाये गये हैं. सुंदरगढ़ नगरपालिका मंडल से लक्ष्मीकांत साहू अध्यक्ष तथा मित्र भानु पटेल प्रभारी बनाये गये हैं. टांगरपाली के लिए नरेश पुरोहित अध्यक्ष तथा दुबराज नायक प्रभारी बने हैं. बालीशंकरा मंडल के लिए जशन्ति एक्का को अध्यक्ष तथा बनमाली बरसातीया को प्रभारी बनाया गया है. सबडेगा से सत्यवान सा अध्यक्ष तथा अच्युतानंद साहू प्रतिनिधि चुने गये हैं. तिलडेगा मंडल के लिए रिंकू दास अध्यक्ष तथा सुरेंद्र साहू प्रतिनिधि बनाये गये हैं.
झारसुगुड़ा : नगरपालिका मंडल अध्यक्ष बने विमलेंदु भोल
राज्य भारतीय जनता पार्टी की ओर से झारसुगुड़ा जिला के नौ मंडल के अध्यक्ष व मंडल प्रतिनिधियों के नामों की घोषणा कि गयी है. इस क्रम में विमलेंदु भोल को झारसुगुड़ा मंडल (नगरपालिका) अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है. वहीं श्यामसुंदर पोद्दार को मंडल प्रतिनिधि बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है