ओडिशा : लेखाश्री सामंतसिंहार को बालेश्वर लोकसभा से टिकट, बीजद ने की 9 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा

बीजद ने बालेश्वर लोकसभा सीट और ओडिशा विधानसभा चुनावों के लिए 9 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. लेखाश्री सामंतसिंहार को बालेश्वर से टिकट दिया गया है.

By Mithilesh Jha | April 11, 2024 7:50 PM
an image

ओडिशा में बीजू जनता दल (बीजद) के मुखिया नवीन पटनायक ने गुरुवार (11 अप्रैल) की शाम को बालेश्वर लोकसभा सीट और 9 विधानसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है. हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छोड़कर बीजद में शामिल हुईं लेखाश्री सामंतसिंहार को पार्टी ने बालेश्वर से लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है.

लक्ष्मीपुर से प्रभु जानी, पारादीप से गीतांजलि राउतराय को टिकट

इसी तरह, लक्ष्मीपुर से प्रभु जानी, पारादीप से गीतांजलि राउतराय तथा संबलपुर से प्रसन्न आचार्य को पार्टी ने विधानसभा का उम्मीदवार बनाया गया है. रेढ़ाखोल से रोहित पुजारी, तेलकोई से माधव सरदार, तालचेर से ब्रज प्रधान, नर्ला से मनोरमा मोहंती, बालिगुड़ा से चक्रमणि कहंर तथा भुवनेश्वर मध्य से अनंत नारायण जेना को बीजद ने विधानसभा का टिकट दिया है.

बीजद ने भुवनेश्वर मध्य से अनंत नारायण का टिकट किया फाइनल

भुवनेश्वर मध्य विधानसभा सीट से अनंत नारायण जेना को टिकट नहीं देने की मांग पर बीजद के एक गुट ने जोरदार दबाव बनाया था. इस कारण उनका नाम पहली 3 सूची में जारी नहीं हुआ था. अंततः पार्टी ने उनके नाम पर ही मुहर लगायी है. इसी तरह ओडिशा के पारादीप सीट से वर्तमान विधायक संबित राउतराय की पत्नी गीतांजलि राउतराय को टिकट दिया गया है.

Also Read : बीजद ने बनाई घोषणा पत्र समिति, ‘नया ओडिशा, सशक्त ओडिशा’ के लिए नवीन पटनायक ने जनता से मांगी सलाह

ओडिशा में कब हैं लोकसभा और विधानसभा के चुनाव?

उल्लेखनीय है कि आम चुनाव 2024 के साथ-साथ ओडिशा में विधानसभा के चुनाव भी कराए जा रहे हैं. 19 अप्रैल से लोकसभा के चुनाव शुरू होंगे. ओडिशा की 21 लोकसभा सीटों के लिए चार चरणों में वोटिंग होगी. अंतिम चार चरणों में यहां चुनाव कराए जाएंगे. 147 विधानसभा सीटों पर भी इन्हीं चार चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण की वोटिंग 13 मई को, दूसरे चरण की 20 मई को, तीसरे चरण की वोटिंग 25 मई को और चौथे एवं अंतिम चरण में वोटिंग 1 जून को होगी. 4 जून को मतगणना होगी. उसी दिन परिणाम आ जाने की उम्मीद है.

Exit mobile version