मौसीबाड़ी से भाई-बहन संग जगन्नाथ मंदिर पहुंचे प्रभु जगन्नाथ, रथ पर श्री जिऊ दर्शन को उमड़ी भीड़

श्री जिऊ का रथ जगन्नाथ मंदिर तक पहुंच गया है. लेकिन मां लक्ष्मी नाराज होने से श्री जिऊ का मंदिर में प्रवेश नहीं हो सका

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2024 11:41 PM

राउरकेला, शहर के अलग-अलग गुंडिचा मंदिर मौसीबाड़ी से बाहुड़ा रथयात्रा सोमवार को निकलने के बाद श्री जिऊ का रथ जगन्नाथ मंदिर तक पहुंच गया है. लेकिन मां लक्ष्मी नाराज होने से श्री जिऊ का मंदिर में प्रवेश नहीं हो सका है. जिससे भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र रथ पर ही आरुढ़ हैं. रथ पर आरुढ़ श्री जिऊ का दर्शन करने के लिये बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ जुट रही है. बुधवार को रथ पर श्री जिऊ का सुना वेश होने से इस अवसर पर भक्तों का हुजूम उमड़ने की संभावना है. इसे लेकर सेक्टर-3 अहिराबंध जगन्नाथ मंदिर में उमड़नेवाली भीड़ के मद्देनजर तीनों रथ के पास बैरिकेडिंग की गयी है. जिसमें भक्तों की ओर से कतार में आकर भगवान का दर्शन किया जा रहा है. सोमवार को बाहुड़ा रथयात्रा यहां पर पहुंचने के बाद विविध धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया. इसके अलावा मंगलवार को भी दैनिक रीति-नीति व अन्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. 17 जुलाई को रथ पर महाप्रभु जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र का सुना वेश हाेगा. 18 जुलाई को दैनिक रीति-नीति व अधर पणा नीति होगी. 19 जुलाई को मां लक्ष्मी को मनाने के बाद श्री जिऊ का निलाद्री बिजे होगा. उसी प्रकार उदितनगर जगन्नाथ मंदिर के पास पहुंचे रथ में 17 जुलाई को बड़ एकादशी, सुना वेश व भजन संध्या कार्यक्रम होगा. 18 जुलाई को अधर पणा व भजन संध्या होगी. वहीं 19 जुलाई को महाप्रभु जगन्नाथ निलाद्री बिजे करेंगे. इन दोनों जगन्नाथ मंदिरों के अलावा हनुमान वाटिका जगन्नाथ मंदिर, बसंती कॉलोनी जगन्नाथ मंदिर, नयाबाजार जगन्नाथ मंदिर, कोयलनगर जगन्नाथ मंदिर, सेक्टर-6 जगन्नाथ मंदिर, छेंड कालोनी जगन्नाथ मंदिर समेत अन्य जगन्नाथ मंदिरों में बाहुड़ा रथयात्रा पहुंचने के पश्चात वहां विविध धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही यहां रथ पर आरुढ़ श्री जिऊ का दर्शन करने के लिये भक्तों की भीड़ जुट रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version