11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: शहर की औद्योगिक इकाइयों, कारखानों, प्रौद्योगिकी संस्थानों में हुई भगवान विश्वकर्मा की पूजा

Rourkela News: स्टील सिटी स्थिति आरएसपी समेत विभिन्न कल-कारखानों, औद्योगिक इकाइयों, रेलवे वर्कशॉप समेत प्रौद्योगिकी से जुड़े संस्थानों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा सोमवार को हुई.

Rourkela News: हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार देवताओं के निवास के वास्तुकार भगवान विश्वकर्मा को रचनात्मकता, सरलता और उद्योग के प्रतीक के रूप में पूजा जाता है. भगवान विश्वकर्मा की पूजा, उस दिव्य वास्तुकार की पूजा है, जिसने रथ और हथियार बनाये और कई शहरों का निर्माण किया. स्टील सिटी स्थिति राउरकेला स्टील प्लांट समेत विभिन्न कल-कारखानों, औद्योगिक इकाइयों, रेलवे वर्कशॉप समेत प्रौद्योगिकी से जुड़े संस्थानों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा सोमवार को धूमधाम से आयोजित हुई.

डीआइसी ने आरएसपी कर्मचारियों को दी शुभकामनाएं

राउरकेला स्टील प्लांट में भगवान विश्वकर्मा की शानदार ढंग से तैयार की गयी मूर्तियों को सुसज्जित पंडालों में सजाकर भक्ति और श्रद्धा के साथ पूजा की गयी. आरएसपी के उत्साही कर्मचारियों द्वारा स्टील प्लांट के अंदर 100 से अधिक पंडाल बनाये गये. राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक के साथ कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) एसआर सूर्यवंशी, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) तथा अतिरिक्त प्रभार कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) तरुण मिश्र, कार्यपालक निदेशक (खान) आलोक वर्मा, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं प्रशासन), एके बेहुरिया, मुख्य महा प्रबंधक प्रभारी (आयरन) तथा कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) बी पलाई, मुख्य महा प्रबंधक प्रभारी (सामग्री प्रबंधन) अनिल कुमार, मुख्य महा प्रबंधक प्रभारी (एमएंडएचएस) डॉ जयंत आचार्य तथा संयंत्र के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने इस्पात संयंत्र के अंदर कई पूजा पंडालों का दौरा किया. कर्मचारियों से बातचीत करते हुए श्री भौमिक ने उनके उत्साह के साथ-साथ उनकी रचनात्मक और अभिनव भावना की प्रशंसा की. बाद में डीआइसी अन्य गण्यमान्यों के साथ दीपिका हस्त करघा गये, जो आरएसपी द्वारा स्थापित तथा दीपिका महिला संघ द्वारा प्रबंधित है. इस अवसर पर संघ की अध्यक्ष सीमा देब भौमिक तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थीं.

टीपीडब्ल्यूओडीएल पावर ग्रिड में विधायक पूजा में हुए शामिल

बंडामुंडा के कोयला गेट स्थित टीपीडब्ल्यूओडीएल पावर ग्रिड में भगवान विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम से की गयी. मौके पर टीपीडब्ल्यूओडीएल के अधिकारी व कर्मचारियों ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर देश की तरक्की के लिए प्रार्थना की. इस दौरान टीपीडब्ल्यूओडीएल के जेइ पानू प्रधान और एसडीओ राजेश पांडे उपस्थित थे. जेइ पानू प्रधान ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा को संसार का पहला इंजीनियर और वास्तुकार माना जाता है. मान्यता है कि उन्होंने भगवान ब्रह्मा के साथ मिलकर इस सृष्टि का निर्माण किया था. एसडीओ राजेश पांडे ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा को देवताओं का शिल्पी कहा जाता है. वे निर्माण एवं सृजन के देवता हैं और जिले के सभी लोगों पर भगवान विश्वकर्मा की कृपा बनी रहे. मौके पर राउरकेला विधायक शारदा प्रसाद नायक और बंडामुंडा थाना के अधिकारी अशोक कुमार दास पावरग्रिड पहुंच कर भगवान विश्वकर्मा का आशीर्वाद लिये. टीपीडब्ल्यूओडीएल विद्युत विभाग में बने पंडाल में प्रतिमा स्थापना के साथ ही मशीनों और उपकरणों की पूजा कर प्रसाद वितरित किया गया और एक दूसरे को विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं दी गयीं. इसके बाद सबने एक-दूसरे का मुंह मीठा करा कर विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं दी. मौके पर टीपीडब्ल्यूओडीएल के कर्मचारियों में धनंजय प्रधान, सनातन साहू, लक्ष्मीधर साहू, राजीव लोचन होता, विनोद कुमार बेहेरा, चंदन तोरई, बीरेंद्र कुमार, दीनबंधु सिंह, आकाश एक्का, शेरू शर्मा, रिंकू शेट्टी, ज्वाला प्रसाद आदि मौजूद थे.

बारिश ने डाला खलल, लोगों ने भींगकर करायी वाहनों की पूजा

लाठीकटा ब्लॉक अंचल में तीन दिन से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सोमवार को कन्या संक्रांति तथा विश्वकर्मा पूजा के दिन भी लोगों काे परेशानी हुई. लोगों ने बारिश में भींगकर अपने वाहनों की पूजा करायी. कन्या संक्रांति व विश्वकर्मा पूजा को लेकर आम लोग व कल-कारखानों के कर्मचारी पूजा की तैयारी में लगे थे. लेकिन लगातार बारिश के कारण पूजा करने में लाेगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. यहां तक कि बाजार में फूलों की दुकान में भी लोगों की कम भीड़ दिखी. इसी प्रकार देवगांव मंदिर में दोपहर के समय कुछ वाहन मालिक पूजा कराने के लिए अपने वाहन लेकर पहुंचे थे.

इंडोर स्टेडियम के जिमनास्टिक सेंटर में धूमधाम से हुई विश्वकर्मा पूजा

छेंड कॉलोनी के इंडोर स्टेडियम स्थित जिमनास्टिक सेंटर एवं वेट लिफ्टिंग कक्ष में सोमवार को धूमधाम में विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया. नन्हें जिमनास्ट और सब जूनियर बालक, बालिका भारोत्तोलकों ने अलग-अलग पूजा का आयोजन किया. इसमें खिलाड़ियों के अभिभावकों ने भी मौजूद रहकर विश्वकर्मा पूजा को सफल बनाने में मदद की. जिमनास्टिक सेंटर के हेड कोच रमेश बेहेरा के साथ कोच सायन दास, लेखारानी, सिबंती के साथ-साथ वेटलिफ्टिंग कोच सूरत बिस्वाल, सौभाग्यिनी राउत, फिजियो ऋचा ने शामिल होकर पूजा-अर्चना की. गोलक बिहारी मंगराज, दीप्ति बिस्वाल, गरिमा पत्री और विजय सुंदरराय ने अतिथि के रूप में उपस्थित होकर खिलाड़ियों में मिठाइयां और फल बांटे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें