Rourkela News: वेदव्यास पीठ में महाशिवरात्रि मेला 26 से, आरएसपी को ब्राह्मणी में पानी नहीं छोड़ने के लिए कहा गया

Rourkela News: वेदव्यास पीठ में महाशिवरात्रि पर 26 फरवरी से 10 मार्च तक मेला लगेगा. तैयारी बैठक में इसकी रूपरेखा तय की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 12:03 AM

Rourkela News: प्रसिद्ध वेदव्यास पीठ में इस वर्ष महाशिवरात्रि के अवसर पर 26 फरवरी और 10 मार्च मेला लगेगा. महाशिवरात्रि दिवस एवं मेला की तैयारी के लिए वेदव्यास ट्रस्ट बोर्ड, सुंदरगढ़ जिला प्रशासन एवं राउरकेला महानगर निगम की ओर से अतिरिक्त जिलाधीश कार्यालय में एक तैयारी बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता अतिरिक्त जिलाधीश आशुतोष कुलकर्णी ने की. बताया गया कि इस वर्ष महाशिवरात्रि पर वेदव्यास पीठ पर 13 दिवसीय मेला आयोजित किया जायेगा. मेला 26 फरवरी से शुरू होकर 10 मार्च तक चलेगा.

पुलिस बल के साथ स्वयंसेवकों की होगी तैनाती

मेला में यातायात प्रबंधन तथा शांति एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस बल के साथ-साथ नागरिकों की भी आवश्यकता होती है. स्वयंसेवक भी तैनात किये जायेंगे. अग्नि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राउरकेला अग्निशमन विभाग मेले में एक नियंत्रण कक्ष खोलेगा. बैठक में अग्निशमनकर्मियों के साथ एक त्वरित प्रतिक्रिया दल रखने का निर्णय लिया गया. इसी तरह प्रशासन ने विभागीय अधिकारियों को नदी घाट और वेदव्यास मंदिर के पास बैरिकेडिंग लगाने के निर्देश दिये हैं. आरएसपी अधिकारियों को मेला के दौरान मंदिरा बांध से ब्राह्मणी नदी में पानी नहीं छोड़ने को कहा गया है.

राउरकेला नगर निगम को सौंपी गयी नियमित सफाई की जिम्मेदारी

वेदव्यास पीठ में आयोजित होने वाले मेला में लोगों की सुविधा के लिए पेयजल की व्यवस्था करने तथा मंदिर परिसर व मेला मैदान की नियमित सफाई सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी राउरकेला नगर निगम को दी गयी है. इसी प्रकार टीपीडब्ल्यूडीएल के विभागीय अधिकारियों को निर्बाध विद्युत सेवा सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं. मेला में एक अस्थायी चिकित्सा शिविर, चिकित्सा स्टाफ और दो एम्बुलेंस तैनात रहेंगी. प्रशासन ने मेला के दौरान वेदव्यास मंदिर में रोशनी और सजावट पर विशेष जोर देने के निर्देश दिये हैं. बैठक में उपजिलापाल विजय नायक, राउरकेला नगर निगम की संयुक्त आयुक्त पल्लवी नायक, सहायक आयुक्त अजीत पटनायक और विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version