25.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Road Accident in Odissa : ओडिशा में बड़ा सड़क हादसा, ओवरब्रिज से नीचे गिरी बस, 5 यात्रियों की मौत

ओडिशा के पूरी से कोलकाता जा रही यात्रियों से भरी बस ओवरब्रिज से नीचे गिर गई.

ओडिशा के जाजपुर जिले में सोमवार रात एक बस सड़क हादसे का शिकार हो गई है. इस बस दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हुई है और 40 लोगों के घायल होने की खबर है. जानकारी के मुताबिक यह बस ओडिशा के पूरी से कोलकाता के लिए जा रही थी और रास्ते में जाजपुर जिले में दुर्घटना का शिकार हो गई. यह हादसा रात के 9 बजे हुआ जब बस नेशनल हाईवे-16 पर बने बाराबती पुल को पार कर रही थी और पुल से नीचे गिर गई. घटना के वक्त बस में कुल 50 यात्री सवार थे. स्थानीय पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है जिसमें कि चार पुरुष और एक महिला शामिल है. घायल यात्रियों में से 30 लोगों का इलाज कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है.


मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मुआवजे का किया ऐलान

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों के लिए 3-3 लाख रुपये की राहत राशि देने की घोषणा की है.

Also Read : बीजद ने बनाई घोषणा पत्र समिति, ‘नया ओडिशा, सशक्त ओडिशा’ के लिए नवीन पटनायक ने जनता से मांगी सलाह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें