Loading election data...

स्वस्थ जीवन के लिए योग को बनायें दिनचर्या का हिस्सा : जुएल ओराम

राउरकेला के बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम, गायत्री शक्ति पीठ समेत विभिन्न स्थानों पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर कार्यक्रम आयोजित हुआ. केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम, राउरकेला विधायक शारदा प्रसाद नायक व अन्य ने इनमें हिस्सा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 12:42 AM

राउरकेला. स्मार्ट सिटी राउरकेला के अलग-अलग स्थानों पर शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. इन सभी स्थानों में निरोगी तन-मन समेत स्फूर्ति के लिए याेग की महता का वर्णन किया गया. साथ ही ‘योग भगाये रोग’ का संदेश देने के साथ योग का निरंतर अभ्यास करने पर जोर दिया गया. छेंड कॉलोनी स्थित बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में योग दिवस पर केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री तथा सुंदरगढ़ सांसद जुएल ओराम ने शामिल होकर योगाभ्यास किया. इस दौरान राउरकेला एडीएम सह राउरकेला महानगर निगम के आयुक्त आशुतोष कुलकर्णी, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता धीरेन सेनापति समेत योग गुरु व स्कूल की छात्र-छात्राओं ने शामिल होकर योग किया. केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम ने कहा कि शारीरिक चुस्ती-फुर्ती, मानसिक शांति और आध्यात्मिक विकास प्राप्त करने के लिए योग की शक्ति को अपनायें. योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनायें.

सुशांत शतपथी और जीतेंद्र यादव को मिला योगवीर सम्मान

सेक्टर-2 गायत्री पीठ में भी योग दिवस मनाया गया. इसमें गायत्री परिवार का युवा प्रकोष्ठ, अंतरराष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा परिषद, चंद्रशेखर खेल संगठन, कलिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन, योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, सुंदरगढ़, लायंस इंटरनेशनल, लिओ क्लब, सुंदरगढ़ जिला कबड्डी एसोसिएशन समेत विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व सदस्य शामिल रहे. इसमें सुशांत शतपथी, जीतेंद्र यादव को योगवीर सम्मान, डॉ सुभाष राउत को बेस्ट नेचुरोपैथी सम्मान, सुमित सिंह को राउरकेला गौरव सम्मान, गायत्री परिवार को श्रेष्ठ सामाजिक व आध्यात्मिक संस्थान का सम्मान प्रदान किया गया. मुख्य अतिथि के तौर पर राउरकेला विधायक शारदा प्रसाद नायक ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. गायत्री पीठ के मुख्य प्रबंधक ट्रस्टी नित्यानंद दाश ने ‘जीवन एक योग साधना’ विषय पर चर्चा की. मुख्य अतिथि नायक ने मानव जाति में सभी भेद-भाव भूलकर तथा साथ मिलकर चलने के कौशल के ही योग होने की बात कही. सुशांत कुमार शतपथी ने कार्यक्रम का संचालन किया. गायत्री परिवार ट्रस्ट के प्रमोद अग्रवाल, प्रशांत नायक, प्रदीप्त राय, राधाकांत त्रिपाठी, राममोहन साहु समेत सभी सदस्यों का सहयोग रहा. नेहा श्रीवास्तव व सुचित्रा बिस्वाल ने कार्यक्रम का संयोजन किया.

ब्राह्मण समाज ने लगाया योग शिविर

राउरकेला ब्राह्मण समाज की ओर से परशुराम मंदिर, विप्र फाउंडेशन व विप्र फाउंडेशन महिला सेल राउरकेला की ओर से शशिकांत जोशी के नेतृत्व में योग शिविर लगाया गया. इस योग शिविर में योग संबंधित लाभ व गुण के बारे में बताया गया. इसमें योगाचार्य शशिकांत जोशी, प्रांतीय संरक्षक संतोष पारिक, सुभाष जोशी, टिंकू चौमाल, राजेश शर्मा, शांतिलाल पारिक, श्रवण पारिक, जगश्वर शर्मा, महेश शर्मा, श्यामसुंदर शर्मा, कुशल शर्मा, बाबूलाल पारिक, अजय पुरोहित, रविकांत शर्मा, महिला सेल की प्रादेशिक अध्यक्ष अनिता जोशी, सीमा चौमाल, भारती शर्मा, मोनिका शर्मा, देविका शर्मा, सरिता शर्मा, रीता शर्मा, राखी पुरोहित, ब्राह्मण समाज की दो बालिका भाविका शर्मा व निशा शर्मा ने भी योग शिविर में योगदान दिया था. अंत में सभी के बीच प्रसाद का वितरण किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version