झारसुगुड़ा में कहीं भी बिना अनुमति के नहीं फेंकी जायेगी फ्लाय ऐस: विधायक
झारसुगुड़ा जिला सांवादिक यूनियन ने किया विधायक का अभिनंदन
चित्र संख्या-08 परिचय- विधायक टंकधर त्रिपाठी का स्वागत करते मीडिया कर्मी प्रतिनिधि, झारसुगुड़ा झारसुगुड़ा जिला सांवादिक यूनियन की ओर से स्थानीय सरबहाल स्थित जेडीएस होम्योपैथिक हास्पिटल के कांफ्रेंस हाल में झारसुगुड़ा विधायक टंकधर त्रिपाठी का अभिनंदन किया गया. यूनियन के झारसुगुड़ा जिला शाखा अध्यक्ष रितेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित अभिनंदन सभा में विधायक त्रिपाठी ने कहा कि झारसुगुड़ा के विकास में आप सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है. कोई भी अकेला विकास नहीं कर सकता है. उन्होंने आगे कहा कि आप समाज के दर्पण है और आपके द्वारा दिया गया समाचार पर लोगों को भरोसा है. इसलिए आप अपने दायित्व का निर्वाह करते हुए देश व समाज के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका ग्रहण कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि यूनियन की झारसुगुड़ा जिला शाखा की ओर से जो मांग रखी गयी है उस संबंध में मुख्यमंत्री व संबंधित विभाग के मंत्रियों से बात कर इसके समाधान के लिए हर संभव प्रयास करुंगा. उन्होंने कहा कि मैंने जो वादा झारसुगुड़ा की जनता से किया था. उसमें मुख्य रुप से मंगल बाजार हास्पिटल को बहुत जल्द कार्यक्षम किया जाएगा और लक्ष्मी नारायण महाविद्यालय को भी जल्द ही सरकारी मान्यता मिलेगी.वहीं अब झारसुगुड़ा में फ्लाय ऐस कहीं भी बिना अनुमति के नहीं फेंकी जायेगी. कार्यक्रम में ओयूजे के राज्य सांगठनिक सचिव त्रिलोचन दास,राज्य के पूर्व उपाध्यक्ष रहे जीवन मोहंती व ओयूजे झारसुगुड़ा शाखा अध्यक्ष रितेश शर्मा ने भी संगठन से जुड़ी समस्या से विधायक को अवगत कराया. कार्यक्रम का संचालन ओयूजे झारसुगुड़ा शाखा के सचिव आर्तत्राण साहु ने किया था.इस अवसर पर ओयूजे झारसुगुड़ा जिला शाखा के सभी सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है