Loading election data...

Bhubaneswar News: नवीन पटनायक के 78वें जन्मदिन पर राज्यभर में आयोजित हुए कार्यक्रम

Bhubaneswar News: बीजद सुप्रीमो नवीन पटनायक का 78वां जन्मदिन बुधवार को मनाया गया. इस दौरान पूरे राज्य में कई कार्यक्रम आयोजित हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 11:52 PM

Bhubaneswar News: बीजू जनता दल (बीजद) अध्यक्ष और ओडिशा विधानसभा में विपक्ष के नेता नवीन पटनायक का 78वां जन्मदिन बुधवार को मनाया गया. इस अवसर पर राज्यभर में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया. वहीं पार्टी के आधिकारिक मुख्यालय शंख भवन में भी एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. पुरी के विधायक सुनील मोहंती के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने श्रीमंदिर के सिंहद्वार के सामने एक विशाल दीया जलाने का कार्यक्रम भी आयोजित किया. बालेश्वर सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में भी नवीन पटनायक के जन्मदिन को मनाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. एक वरिष्ठ बीजद नेता ने कहा कि नवीन पटनायक अब भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं. हम उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हैं और भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना करते हैं कि वह नवीन पटनायक को जनसेवा करने की शक्ति प्रदान करें.

झारसुगुड़ा : शिविर में 61 यूनिट रक्त संग्रह हुआ

झारसुगुड़ा बीजू जनता दल की ओर से सुबह साढ़े नौ बजे स्थानीय बड़माल चौक स्थित दिवंगत बीजू बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इसके बाद 10:30 बजे स्थानीय होटल के सभा कक्ष में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. झारसुगुड़ा की पूर्व विधायक दीपाली दास ने शिविर का उद्घाटन किया. इसमें कुल 61 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. मौके पर जिला बीजद अध्यक्ष रवि सिंह, वरिष्ठ बीजद नेता तापश राय चौधरी, शहर बीजद अध्यक्ष संदीप अवस्थी, पार्षद नवनीत कौर, प्रताप नंद, पवन शर्मा, पिंकू पाढ़ी, सिद्धार्थ सरकार, सुभाष केडिया, आकाश अग्रवाल, बी नागेश्वरी, तुलसी दास, राजीव साकुनिया, मुन्ना शर्मा एवं यंग स्टार चैरिटेबल ट्रस्ट के अरविंद बारिक समेत बड़ी संख्या में बीजद कार्यकर्ता उपस्थित थे.

बिरमित्रपुर : नवीन की लंबी आयु की कामना की

बिरमित्रपुर बीजद कार्यालय में मुख्य अतिथि विधायक रोहित जोसफ तिर्की, सम्मानित अतिथि जगदीश अग्रवाल, उपनगरपाल निवेदिता बागे, कुणाल देव, शिव चरण केरकेट्टा, रोशनी दीप ने केक काट कर नवीन पटनायक का जन्मदिन मनाया. सबने पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की लंबी आयु की कामना की. इधर, बिसरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जिला बीजद अध्यक्ष हालु मुंडारी ने मरीजों के बीच फल वितरित किया. उनके साथ सोमनाथ राहा तथा अन्य मौजूद थे.

ब्रजराजनगर : जगन्नाथ मंदिर में हुई पूजा-अर्चना

ब्रजराजनगर के जगन्नाथ मंदिर में बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री व बीजद सुप्रीमो नवीन पटनायक का जन्मदिन मनाया गया. इस दौरान पूर्व विधायक अलका मोहंती व अन्य बीजदकर्मियों ने मंदिर में पूजा की तथा पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की दीर्घायु की कामना की. कार्यक्रम में तपन पधान, नृप तांडी, मनोरमा साहू, रुक्मिणी, सुनील, बाबूलाल रुंगटा समेत अन्य बीजद नेता व कार्यकर्ता शामिल रहे.

राउरकेला : 179 लोगों की मधुमेह, ब्लड प्रेशर, गठिया की जांच कर दी गयी दवा

पूर्व मुख्यमंत्री तथा विधानसभा में विपक्ष के नेता नवीन पटनायक के जन्मदिन के अवसर पर बुधवार को शहर की सामाजिक संस्था हार्ट ऑफ ओडिशा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से सेक्टर-20 पंप हाउस कॉलोनी में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित हुआ. इसमें 179 लोगों की मधुमेह, उच्च रक्तचाप, गठिया, त्वचा रोग, बुखार, सर्दी आदि की जांच की गयी. संस्थान के प्रमुख हरेकृष्ण नायक और उप प्रमुख गौरी कुंभार की देखरेख में आयोजित शिविर में बीजद के नगर अध्यक्ष आर्त्तत्राण महाराणा अतिथि के रूप में शामिल हुए और नवीन पटनायक के जन्मदिन का केक काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में संस्थान के सचिव कार्तिक राउत, सुमति नायक, विश्वजीत राउत, रतिलाल कुंभार, रंजीत महाराणा, प्रतिमा मंजरी आलदा, रीना साहू, पुष्पांजलि लेंका, सुमति बड़ाइक की सक्रिय भूमिका रही.

कुचिंडा : नवीन के जन्मदिन पर मरीजों में फल वितरित

कुचिंडा नगर बीजद की ओर से बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री तथा बीजू जनता दल के सुप्रीमो नवीन पटनायक का जन्मदिन मनाया गया. इस अवसर पर पूर्व विधायक किशोरचंद्र नायक ने बीजद कार्यकर्ताओं के साथ कुचिंडा सब डिवीजनल हॉस्पिटल और बस स्टैंड में मरीजों और यात्रियों के बीच फल और बिस्कुट वितरित किया. नगर के सभी बीजद नेता और कार्यकर्ता इसमें शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version