20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काल बैसाखी : राउरकेला, बंडामुंडा व लाठीकाटा में आंधी और बारिश से कई पेड़ उखड़े, घरों को नुकसान

भीषण गर्मी से झुलस रहे पश्चिम ओडिशा, खासकर स्मार्ट सिटी राउरकेला के लोगों को शुक्रवार शाम हुई बारिश ने राहत पहुंचायी है. काल बैसाखी के प्रभाव में आंधी और बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज हुई.

राउरकेला. भीषण गर्मी से झुलस रहे पश्चिम ओडिशा, खासकर स्मार्ट सिटी राउरकेला के लोगों को शुक्रवार शाम हुई बारिश ने राहत पहुंचायी है. काल बैसाखी के प्रभाव में आंधी और बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज हुई. 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान और आर्द्रता के कारण परेशान लोगों ने राहत की सांस ली. लेकिन यह आंधी और बारिश अपने साथ तबाही लेकर आयी थी. तेज हवा के झोंके से कई इलाके में बड़े-बड़े पेड़ उखड़ गये. राउरकेला, बंडामुंडा, लाठीकाटा समेत आस-पास के इलाके में घरों व वाहनों पर पेड़ की डाल टूट कर गिरने से भारी नुकसान की सूचना मिली है. कई घरों की छप्पर उड़ गयी. राउरकेला के पावर हाउस रोड में जलजमाव के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

बंडामुंडा में दुकान की शीट उड़ी, रेलवे क्वार्टर की छत टूटी

बंडामुंडा में शुक्रवार की शाम मौसम ने अचानक बदलाव हुआ. देखते ही देखते तेज बारिश के साथ केवल पांच मिनट की तेज आंधी ने अलग-अलग स्थानों पर जमकर तबाही मचायी. इस दौरान दुकानों की शीट उड़ने के साथ पेड़ गिरने से रेलवे क्वार्टर का एजबेस्टस टूट गया. वहीं बंडामुंडा थाना में खड़ी जीप पर पेड़ गिरने से नुकसान पहुंचा है. कुछ स्थानों पर खंभे उखड़ जाने से घंटों बिजली गुल रही. हालांकि इन घटनाओं में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. नेपाली बस्ती के समीप बिजली का खंभा गिर गया. सेक्टर सी की एक दुकान के ऊपर लगी टीन शेड तेज तूफान में उड़ गयी. वही बंडामुंडा रेलवे कॉलोनी के सेक्टर-सी 41 नंबर क्वार्टर में रहने वाले तथा ऑपरेटिंग विभाग में स्टेशन मास्टर के पद पर कार्यरत ओमप्रकाश ठाकुर शाम को जब अपने क्वार्टर में बैठे थे, तभी अचानक बड़ी जोर की आवाज के साथ उनके एजबेस्टस पर कुछ गिरा. उन्होंने आनन-फानन में बाहर निकलकर देखा, तो यहां के पुराने विशाल पेड़ की टहनियां छत तथा घर की दीवार पर गिरी हुई थी. उन्होंने तुरंत आइओडब्ल्यू को सूचित किया. बंडामुंडा आइओडब्ल्यू एसपी सिंह और एच बाग सदलबल मौके पर पहुंचे. करीब पांच घंटे की कड़ी मेहनत के बद पेड़ को हटाया गया.

शनिवार शाम तक कटी रही बिजली

बंडामुंडा के अलग-अलग स्थानों पर तूफान से बिजली के पोल गिरने तथा तार टूटने से शुक्रवार की रात और शनिवार की शाम तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही. शुक्रवार की शाम से ही टीपीडब्ल्यूओडीएल विभाग के कर्मचारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही मौके पर पहुंच कर पूरी रात कड़ी मेहनत से सभी क्षेत्रों में टूटे हुए बिजली के तार को दुरुस्त किया. जिसके बाद शनिवार शाम में बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी.

जल जमाव से खुली ड्रेनेज सिस्टम की खुली पोल

आंधी-तूफान के साथ शुक्रवार की शाम पौन घंटे तक हुई बारिश ने लोगों को थोड़ी राहत तो प्रदान की. लेकिन इस बारिश ने राउरकेला स्मार्ट सिटी समेत राउरकेला महानगर निगम में ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोलकर रख दी है. कई स्थानों पर जलजमाव देखा गया. लोगों का कहना है कि यदि आधा-पौन घंटे की बारिश के घंटों बाद भी जल निकासी नहीं होने से जलजमाव देखा जा रहा है, तो जब मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय होगा, तो कैसी स्थिति होगी, इसका सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है. शुक्रवार को हुई बारिश से राउरकेला महानगर निगम व स्मार्ट सिटी के पावर हाउस रोड में अरविंदो स्कूल की ओर जानेवाली सड़क पर जलजमाव हो गया. शनिवार देर शाम तक यहां पानी जमा रहा. इस सड़क के दोनों किनारों पर जलनिकासी के लिए ड्रेन नहीं होने से हल्की बारिश में भी यहां जलजमाव देखा जाता है. जिसमें बारिश के दिनों में आसपास रहने वाले लोगों के घरों में भी पानी घुस जाता है. इसका स्थायी समाधान करने की मांग हो रही है.

रिंगरोड में गाड़ी के ऊपर गिरा पेड़, हादसा टला

आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश ने शुक्रवार शाम व्यापक नुकसान पहुंचाया है. रिंगरोड समेत कई स्थानों पर पेड़ उखड़ गये व डालियां टूटकर गिर गयीं. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. शुक्रवार की रात से लेकर शनिवार की सुबह तक इन टूटे पेड़ व डालियों को हटाने का काम किया गया. जुबिली पार्क के पास रिंगरोड में एक चार पहिया वाहन पर एक पेड़ टूटकर गिर गया. लेकिन इस हादसे में किसी को ज्यादा चोट नहीं आने से हादसा टल गया. शुक्रवार की शाम तेज हवा चलने के साथ बारिश होने लगी थी. इसी दौरान एक चार पहिया गाड़ी रिंगरोड से होकर जा रही थी. जुबिली पार्क के पास एक पेड़ टूटकर गाड़ी पर गिर पड़ा. जिससे चालक ने गाड़ी रोक दी. इस घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. इसकी सूचना पर अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर पेड़ को काटकर हटाया.

लाठीकाटा : घर का एसबेस्टस टूटा, बिजली के खंभे उखड़े

लाठीकटा ब्लॉक अंचल में शुक्रवार की शाम आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश के दौरान कई स्थानों पर पेड़ों की डालियां टूट गयी. वहीं कुछ स्थानों पर बिजली के खंभे तक टूट गये हैं. फर्टिलाइजर मार्ग पर तेज हवा चलने से कई पेड़ टूट गये. वहीं लोकनाथ मार्केट के निवासी महेंद्र नायक के घर पर आम के पेड़ की डालियां टूटकर गिरने से छत का एसबेस्टस टूट गया. इसके अलावा अन्य कई स्थानों पर बिजली के खंभे व तार टूट जाने से बिजली आपूर्ति भी काफी समय तक बाधित रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें