23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharsuguda News: ब्यूरोक्रेसी व राजनीति के क्षेत्र में आगे आयें मारवाड़ी युवा : भट्टड़

Jharsuguda News: मारवाड़ी युवा मंच, झारसुगुड़ा शाखा का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हो गया है.

Jharsuguda News: मारवाड़ी युवा मंच, झारसुगुड़ा शाखा का शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार शाम यहां एक स्थानीय होटल में आयोजित किया गया. मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र भट्टड़ ने कहा कि मारवाड़ी समाज को प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी रहनेवाला समाज माना जाता है. लेकिन अभी ब्यूरोक्रेसी व राजनीति में समाज का प्रतिनिधित्व काफी कम है. नयी पीढ़ी को इन दिनों क्षेत्राें में आगे लाने की जरूरत है. झारसुगुड़ा शाखाध्यक्ष आकाश अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि भट्टड़ ने समाज के बच्चों के विवाह में हो रही समस्या व लेट-लतीफी पर भी चिंता जतायी. उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा देश की राजधानी दिल्ली में एक ऐसा युवा भवन निर्माण किया जा रहा है, जहां पर समाज के बच्चों को आइएएस, आइपीएस, सिविल सर्विसेस की पढ़ाई करने वाले बच्चों की काउंसेलिंग, इलाज के लिए दिल्ली आने वाले समाज के लोगों के ठहरने के लिए आवास, मारवाड़ी समाज की विरासत व संस्कृति का प्रचार-प्रसार व व्यापार-व्यवसाय के लिए समाज के युवाओं को दिशा दिखाने का कार्य किया जायेगा. उन्होंने इस ऐतिहासिक कार्य में सहयोगी बनने का आह्वान किया. इस पर झारसुगुड़ा जागृति शाखा की अध्यक्ष बिंदिया जालान ने भवन निर्माण ट्रस्ट में ट्रस्टी सदस्य बनने की घोषणा की.

मंच के साथ जुड़ने का आह्वान युवाओं से किया

इसमें मुख्य वक्ता के रूप में मंचासीन उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी युवा मंच के निवर्तमान अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने मंच को एकता सूत्र व सामाजिक विश्वास का सबसे बड़ा माध्यम बताते हुए समाज के हर परिवार के युवाओं को मंच के साथ जुड़ने का आह्वान किया. सम्मानित अतिथि उत्कल प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष पराग अग्रवाल और प्रांतीय उपाध्यक्ष रोहित काबरा ने नयी टीम को शुभकामनाएं दी. वर्ष 2022-24 के शाखाध्यक्ष आकाश अग्रवाल ने अपना अंतिम अध्यक्षीय प्रतिवेदन रखते हुए दो वर्ष के अपने कार्यकाल में मिले सहयोग के लिए सभी के प्रति आभार जताने समेत नये अध्यक्ष व उसकी टीम के साथ सहयोग बनाये रखने की बात कही. सभा में वर्ष 2024-26 के लिए नवमनोनीत अध्यक्ष आदर्श केड़िया को राष्ट्रीय अध्यक्ष भट्टड़ ने अध्यक्ष पद का शपथ पाठ करवाया. इसके बाद नयी कार्यकारिणी का शपथ पाठ प्रांतीय अध्यक्ष पराग अग्रवाल ने कराया. समारोह का संचालन शाखा के कोषाध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने किया.

मारवाड़ी युवा मंच झारसुगुड़ा शाखा की वर्ष 2024-26 की नयी कार्यकारिणी

आदर्श केड़िया (अध्यक्ष), आकाश अग्रवाल (निवर्तमान अध्यक्ष), आशुतोष शर्मा (सचिव), अरुण शर्मा (कोषाध्यक्ष), आलोक पोद्दार (उपाध्यक्ष), शुभम जालान (सहसचिव), संजय अग्रवाल (सहकोषाध्यक्ष), अंकित शाह व अतिक पोद्दार (जनसंर्पक प्रभारी), आशीष केड़िया व विजय गोयल (जनसेवा प्रभारी), भरत अग्रवाल (खेलकूद प्रभारी), अर्जुन मुंदड़ा व विशाल शर्मा (रक्तदान प्रभारी), आशुतोष मोदी (एंबुलेंस सेवा प्रभारी), आर्दश डिडवानिया व हर्षवर्धन टिबड़ेवाल (ऑक्सीजन सेवा प्रभारी), मनीष मोर (ग्रीटर), सुनील मोर व वैभव गुप्ता (अमृत जलधारा प्रभारी), अभिषेक अग्रवाल (खानपान प्रभारी), संजय लोधा, अजय अग्रवाल, सचिन शर्मा, मनोज बंसल, मनीष डिडवानिया, मनीष शाह, संजय सरावगी (एडवाइजरी सदस्य).

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें