14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारसुगुड़ा में अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री पार, जनजीवन अस्त-व्यस्त

ओडिशा में भीषण गर्मी का प्रभाव जारी है. बुधवार के बाद गुरुवार को भी राज्य के अधिकतर शहरों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकॉर्ड किया गया. झारसुगुड़ा जिले में गुरुवार को दोपहर 2:30 बजे अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.

भुवनेश्वर. ओडिशा में भीषण गर्मी का प्रभाव जारी है. बुधवार के बाद गुरुवार को भी राज्य के अधिकतर शहरों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकॉर्ड किया गया. झारसुगुड़ा जिले में गुरुवार को दोपहर 2:30 बजे तक ओडिशा में सबसे अधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. यहां अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच जाने से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ. सुबह आठ बजे से ही धूप ने लोगों को घरों में दुबकने को मजबूर कर दिया था. हालांकि, दो दिनों तक राज्य का सबसे गर्म स्थान बने रहने के बाद आज भुवनेश्वर में लोगों को कुछ राहत मिली. यहां पारा 42.2 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. आइएमडी के आंकड़ों के अनुसार, हीराकुद और संबलपुर में अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि दो अन्य स्थानों- क्योंझर और चांदबली में दोपहर 2:30 बजे तक अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री दर्ज किया गया. राउरकेला में अधिकतम तापमान 41.4 दर्ज किया गया, वहीं बालेश्वर में दोपहर 2:30 बजे तक पारा 41 डिग्री तक पहुंच गया. गर्मी और उमस की स्थिति के बीच, ओडिशा में लोगों को कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है क्योंकि आइएमडी ने अधिकतम तापमान में और वृद्धि की भविष्यवाणी की है.

26 को नौ, 27 अप्रैल को 15 जिलों में रेड अलर्ट

आइएमडी के अनुसार, ओडिशा के जिलों में कई स्थानों पर अगले 3-4 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान (दिन का तापमान) 2-4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना है. आइएमडी ने ओडिशा में दो दिनों के लिए कई हिस्सों में लू से लेकर भीषण लू तक का रेड अलर्ट जारी किया है. आइएमडी के नवीनतम पूर्वानुमान के अनुसार, 26 अप्रैल को नौ जिलों और 27 अप्रैल को 15 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.

इन जिलों में जारी किया गया है रेड अलर्ट

आइएमडी ने 26 अप्रैल के लिए गजपति, गंजाम, बालेश्वर, मयूरभंज, झारसुगुड़ा, ढेंकानाल, बलांगीर, नुआपाड़ा, कालाहांडी में हीट वेव से लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं सुंदरगढ़, बरगढ़, संबलपुर, अनुगूल, क्योंझर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, कटक, जगतसिंहपुर, देवगढ़, बौध, सोनपुर, मलकानगिरी, कंधमाल, रायगढ़, खुर्दा और नयागढ़ में लू की स्थिति बनी रहने की संभावना है. वहीं 27 अप्रैल के लिए गजपति, गंजाम, बालेश्वर, मयूरभंज, झारसुगुड़ा, ढेंकानाल, भद्रक, खुर्दा, सुंदरगढ़, क्योंझर, नुआपाड़ा, सोनेपुर, बलांगीर, कालाहांडी, बौध में लू से लेकर गंभीर लू की स्थिति बने रहने की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं जाजपुर, केंद्रपाड़ा, कटक, जगतसिंहपुर, बरगढ़, संबलपुर, अनुगूल, पुरी, नयागढ़, देवगढ़, नुआपाड़ा, बलांगीर, कालाहांडी, कंधमाल, नवरंगपुर, रायगढ़ा, मलकानगिरी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया.

सुबह सात बजे से सता रही गर्मी, कड़ी धूप ने घरों में दुबकने को किया मजबूर

राउरकेला में पारा लगातार बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को शहर का अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि बुधवार से एक डिग्री ज्यादा था. इससे तेज गर्मी लगने से शहर में जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. इस वजह से शहर की सड़कों से लेकर दुकान-बाजार भी गुरुवार को वीरान नजर आये. सुबह सात बजे से ही गर्मी अपनी तपिश का अहसास कराने लगी थी. वहीं दिन के 11.30 बजे से दोपहर के चार बजे तक भीषण गर्मी का अहसास हुआ. जिससे जरूरी काम होने से ही लोग अपने-अपने घराें से बाहर निकले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें