Sundergarh News: क्षेत्रीय भाषा, साहित्य व संस्कृति के प्रचार-प्रसार का सशक्त माध्यम है मीडिया : सुष्मिता भोई
Sundergarh News: सुंदरगढ़ जिला मुख्यालय में जिला स्तरीय राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया गया. इसमें इस वर्ष की थीम ‘मीडिया का परिवर्तनशील स्वरूप’पर चर्चा की गयी.
Sundergarh News: सुंदरगढ़ जिला मुख्यालय में शनिवार को जिला स्तरीय राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया गया. इस वर्ष राष्ट्रीय प्रेस दिवस का थीम ‘मीडिया का परिवर्तनशील स्वरूप’है. सद्भावना भवन में आयोजित कार्यक्रम में जिलापाल मनोज महाजन ने प्रिंटिंग प्रेस के आविष्कार और मीडिया के क्षेत्र में इसकी भूमिका पर बात की. श्री महाजन ने समाज के प्रति मीडिया की भूमिका एवं महत्व पर भी प्रकाश डाला. जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी नंदिनी मुंडारी ने स्वागत भाषण दिया एवं बैठक का संचालन किया. मुख्य वक्ता सरकारी महिला महाविद्यालय की अतिथि व्याख्याता सुष्मिता भोई ने परिवर्तनकारी मीडिया की भूमिका पर विचार व्यक्त किया. कहा कि जिस प्रकार समय के साथ प्रकृति बदलती है, उसी प्रकार मीडिया भी विकसित होता है. समाचार पत्र या मीडिया न केवल सूचना प्रसार का, बल्कि यह संबंधित क्षेत्र की भाषा, साहित्य, संस्कृति के प्रचार-प्रसार का सशक्त माध्यम है. समाज के विभिन्न स्तरों पर मौजूद विभिन्न समस्याओं को लोगों के ध्यान में लाने के साथ-साथ उन समस्याओं का उचित समाधान करने में भी मीडिया की भूमिका होती है. बाद में उपस्थित पत्रकारों एवं अधिकारियों के बीच विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गयी. कार्यक्रम में अतिरिक्त जिलापाल रवि नारायण साहू, जिला शिक्षा अधिकारी जिला अमूल्य कुमार पधान, जिला कल्याण पदाधिकारी पवित्र मोहन प्रधान, प्रेस क्लब के सचिव देवाशीष कवि एवं विभिन्न मीडिया प्रतिनिधि शामिल हुए.
झारसुगुड़ा : परिवर्तनशील पत्रकारिता के स्वरूप पर हुआ मंथन
झारसुगड़ा जिला प्रशासन की ओर से शनिवार को जिला स्तरीय राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया गया. इस अवसर पर जिलाधीश अबोली सुनील नरवाणे मुख्य अतिथि, एसपी स्मित पी परमार, अतिरिक्त जिलापाल प्रवीर नायक सम्मानित अतिथि के तौर पर उपस्थित थे . जिला लोक संपर्क अधिकारी अजय कुमार जेना ने कार्यक्रम का संचालन किया. मौके पर परिवर्तनशील पत्रकारिता के स्वरूप विषय पर चर्चा की गयी. जिसमें पत्रकार जीवन मोहंती, प्रशांत मोहंती, प्यारेलाल श्रीवास्तव, महबूब मेहताब, आकुली गजेंद्र , पी महापात्र, संतोष मिश्रा ने परिवर्तनशील पत्रकारिता के स्वरूप पर अपनी बातें रखीं. जिला शिशु सुरक्षा अधिकारी सुनंदा महाराणा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
ओडिशा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने मनाया राष्ट्रीय प्रेस दिवस
ओडिशा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (ओयूजे) से संबद्ध झारसुगुड़ा जिला पत्रकार संघ की अध्यक्षता में शनिवार को पहाड़ी मंदिर चौक स्थित साइंस कोचिंग सेंटर के कॉन्फ्रेंस हॉल में राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया गया. जिला अध्यक्ष रितेश शर्मा, मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सांगठनिक सचिव त्रिलोचन दास और विशिष्ट अतिथि जिला संयुक्त सचिव विजय बराड़ समेत व्यासदेव पांडा, सुकांत साहू, भूपाल चंद्र बेहेरा मंचासीन थे. बताया गया कि एक जिम्मेदार संगठन के रूप में ओयूजे आधी सदी से भी अधिक समय से काम कर रहा है. अन्य में पत्रकार प्रकाश प्रधान, दिलेश्वर बाग, बिरंची स्वांई, अजय शर्मा, भरत पात्र, देवेन्द्र बेहेरा, कुंज बिहारी पटेल, विजय साहू, आर्त्तत्राण साहू सहित अन्य उपस्थित थे. अंत में महेंद्र साय ने धन्यवाद ज्ञापित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है