उद्योग सलाहकार परिषद की बैठक में उद्योगों के विकास पर दिया गया जोर
Rourkela News : झारसुगुड़ा में उद्योग सलाहकार परिषद की बैठक स्थानीय मेफेयर होटल में आयोजित की गयी. जिला प्रशासन, जिला औद्योगिक केंद्र और जिला औद्योगिक संगठन ने संयुक्त रूप से बैठक की. बैठक की अध्यक्षता सलाहकार मंडली की अध्यक्ष और जिलाधीश अबोली सुनील नरवाणे ने की. बैठक में बड़े, मध्यम और छोटे उद्योगों में रोजगार और निवेश की संभावना, सलाहकार परिषदों की भूमिका और जिम्मेदारियां, बड़े पैमाने के उद्योगों के साथ छोटे और मध्यम उद्योगों के सहयोग, क्षेत्रीय विकास और बड़े पैमाने के उद्योगों की भूमिका पर चर्चा की गयी. लघु एवं मध्यम उद्योगों के विकास, सरकारी योजनाओं के तहत औद्योगिक प्रतिष्ठानों को ऋण सुविधा पर चर्चा हुई. ओडिशा के औद्योगिक केंद्र झारसुगुड़ा जिले के जिलाधीश ने अगले 20 वर्षों के मद्देनजर जिले में उद्योग के विकास और आर्थिक विकास में उद्योगों की भूमिका पर चर्चा की और इस संबंध में सभी के सहयोग की कामना की. जिलाधीश ने उम्मीद जतायी कि लघु एवं मध्यम उद्योगों को आगे बढ़ाया जायेगा तो नये रोजगार का मार्ग प्रशस्त होगा. जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक अरिंदम प्रधान ने कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्य एवं दृष्टिकोण पर चर्चा की. बैठक में जिला लघु उद्योग संघ के अध्यक्ष विकास सुल्तानिया ने जिले में लघु एवं मध्यम उद्योगों की विभिन्न समस्याओं का जिक्र किया. अतिरिक्त जिलाधीश (सामान्य) ब्रजबंधु भोई, टीआरएल क्रोसाकी के कार्यकारी उपाध्यक्ष डॉ. तारापद दास, वेदांत के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी सुनील गोयल मंचासीन थे. इसमें एमसीएल, ओपीजीसी के महाप्रबंधक और ओडिशा मेटल्स के उपाध्यक्ष समेत जिले के विभिन्न बड़े, छोटे एवं मध्यम उद्योगों के अधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है