Bhubaneswar News: सिमिलिपाल जंगल में मेलेनिस्टिक रॉयल बंगाल टाइगर की खाल जब्त, चार गिरफ्तार

Bhubaneswar News: सिमिलिपाल जंगल से चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से मेलेनिस्टिक टाइगर की खाल और नाखून जब्त किये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 12:11 AM

Bhubaneswar News: बारीपदा के सिमिलिपाल जंगल से वन अधिकारियों ने चार व्यक्तियों को गिरफ्तार करके उनके पास से एक मेलेनिस्टिक रॉयल बंगाल टाइगर की खाल और नाखून जब्त किये. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. सिमिलिपाल बाघ अभयारण्य (एसटीआर) के क्षेत्रीय निदेशक प्रकाश चंद गोगिनेनी ने बताया कि यह गिरफ्तारी और जब्ती रविवार को सिमिलिपाल दक्षिण वन्यजीव प्रभाग की विशेष प्रवर्तन शाखा द्वारा बारीपदा वन प्रभाग अंतर्गत उदाला पुलिस थानाक्षेत्र के भीतर तेंतुला और बालीघाट गांवों में की गयी. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और घटना से जुड़े अन्य व्यक्ति फरार हैं.

जेटीएफ जांच में कर रहा सिमिलिपाल की टीम की मदद

गोगिनेनी ने कहा कि राज्य स्तरीय संयुक्त कार्य बल (जेटीएफ) मामले की गहन जांच में सिमिलिपाल दल की मदद कर रहा है. अधिकारी ने बताया कि मामले में पकड़े गये चारों आरोपियों को 13 जनवरी को अदालत में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी उदाला पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले तेंतला गांव के निवासी हैं. उन्होंने बताया कि चारों को बाघ की खाल बेचने के लिए बातचीत करते समय गिरफ्तार किया गया. मेलेनिस्टिक बाघ एक आनुवंशिक स्थिति के कारण काले दिखायी देते हैं.

बालेश्वर में कुछ लोगों की गिरफ्तारी के बाद खाल की हुई जब्ती

सूत्रों ने बताया कि बाघ की खाल की जब्ती हाल ही में बालेश्वर जिले में कुछ लोगों की गिरफ्तारी के बाद हुई और उनके पास से बाघ के पंजे बरामद किये गये थे. सूत्रों ने बताया कि बालेश्वर में गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर बाघ की खाल जब्त की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version