Rourkela News: स्मार्ट सिटी के न्यूनतम तापमान में हुई बढ़ोतरी, ठंड से राहत

Rourkela News: स्मार्ट सिटी का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. जिससे ठंड से परेशान लोगों ने राहत की सांस ली है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 11:28 PM

Rourkela News: शहर के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई है. जिस कारण ठंड में गिरावट देखी जा रही है. शहर का न्यूनतम तापमान फिर एक बार 14 डिग्री सेल्सियस के पार रिकॉर्ड हुआ. वहीं अधिकतम तापमान भी 31 डिग्री के पार पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है. वहीं अधिकतम तापमान में 0.2 डिग्री की बढ़ोतरी रिकॉर्ड हुई. शहर अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम : 14.2 डिग्री सेल्सियस और आर्द्रता अधिकतम 95 फीसदी और न्यूनतम 46 फीसदी रिकॉर्ड हुई.

दिन में कड़ी धूप के कारण महसूस हुई गर्मी

न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी की वजह से शाम के बाद भी ठंड नहीं लगी. बेहद हल्की ठंड महसूस हुई. मौसम विभाग के अनुसार, पिछले एक सप्ताह से तापमान में बढ़ोतरी का यह ट्रेंड चल रहा है. हालांकि किसी भी समय मौसम करवट ले सकता है, क्योंकि अभी ठंड कुछ दिन और रहेगी. दिन की बात करें, तो धूप कड़ी होने के कारण लोगों ने गर्मी महसूस की. लोग पंखे का इस्तेमाल करते नजर आये.

घने कोहरे से ओडिशा में जनजीवन प्रभावित

भुवनेश्वर और कटक समेत ओडिशा के कई हिस्से में गुरुवार सुबह घने कोहरे के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ. शहरी और ग्रामीण, दोनों क्षेत्रों में घना सफेद कोहरा छा गया, जिससे दृश्यता काफी कम हो गयी और वाहनों की आवाजाही लगभग ठप हो गयी. जानकारी के अनुसार, कई स्थानों पर दृश्यता 10 से 20 मीटर तक सीमित हो गयी, जिससे वाहन चालक और बाइक सवार सड़कों पर चलाते समय संघर्ष करते नजर आये. इस स्थिति ने पूरे राज्य में यातायात को धीमा कर दिया और यात्रियों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता पड़ी. पैदल चलने वाले और सुबह की सैर करने वाले भी इससे प्रभावित हुए, क्योंकि घने कोहरे के कारण उनके लिए अपना अगला रास्ता देखना भी मुश्किल हो रहा था. अधिकारियों ने एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने और इस मौसम की स्थिति में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एहतियात बरतने की अपील की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version