सुंदरगढ़ में बिना लीज बालू व पत्थर का हो रहा खनन, लाखों के राजस्व का लग रहा चूना
सुंदरगढ़ जिले में बिना लीज के बालू व पत्थर का खनन होने से न केवल सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन हो रहा है, बल्कि राज्य सरकार को लाखों रुपये के राजस्व की हानि हो रही है.
राउरकेला. सुंदरगढ़ जिले में अब तक करीब 80 फीसदी बालू घाट से खनन की अनुमति नहीं मिल पायी है. लेकिन बालू माफिया इन बालू घाटों पर धड़ल्ले से बालू खनन कर इसकी तस्करी में जुटे हैं. यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का भी पालन नहीं किया जा रहा है. दिन में बालू उठाने पर प्रतिबंध के बावजूद कुछ लीज वाले बालू घाटों से रोजाना सैकड़ों ट्रिप बालू उठाया जा रहा है. ऐसी स्थिति तेतरकेला बालूघाट में देखने को मिली है. बेशक खनन विभाग ने इस घाट को लीज पर दे रखा है, लेकिन लीज धारक सरकार की तमाम नीतियों को धता बताते हुए दिन-रात बालू परिवहन में जुटे हैं. सूचना मिलने पर खनन विभाग कुछ घाटों पर छापेमारी करता है. लेकिन इसके बाद भी यह काम धड़ल्ले से चल रहा है. गौरतलब है कि बालू तस्करी को लेकर खान विभाग की ओर से अभी तक तस्करों और वाहन मालिकों से 51 लाख 5 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया है.
खान विभाग ने केवल पांच पत्थर खदानों में खनन की दी है अनुमति
खान विभाग ने जिले में केवल पांच पत्थर खदानों में उत्खनन की अनुमति दी है. इनमें हेमगिर ब्लॉक में सरबहाल, लाठीकटा में बलंडा-2 और 3, कुआरमुंडा में डुमांगदिरी और कोइड़ा में बांका पत्थर खदान शामिल हैं. लेकिन 20 से अधिक पत्थर खदानों से अवैध उत्खनन होने के बाद भी खान विभाग मौन है. खान विभाग के नियमानुसार जब तक ऑनलाइन टीपी (ट्रांजिट परमिट) न हो, तब तक खदान से पत्थर का परिवहन पूर्णतः प्रतिबंधित है. लेकिन सुंदरगढ़ जिले में खदान से सीधे क्रशर यूनिट तक बिना टीपी के पत्थर पहुंचाया जा रहा है. चाहे खान विभाग की इंफोर्समेंट टीम हो या स्थानीय पुलिस, कोई इन्हें पकड़ने वाला नहीं है. रिपोर्ट के अनुसार, प्रत्येक गड्ढे से प्रतिदिन 30 से 50 ट्रिप पत्थर निकल रहा है. प्रति माह करोड़ों रुपये का राजस्व सरकारी कोष में न जाकर सीधे लीजिंग कंपनी की जेब में जाता है.
अवैध खनन पर की जा रही रही कार्रवाई
खान विभाग के अधिकारी अजय कुमार गिरि ने बताया कि जिले में अवैध बालू व पत्थर खनन में अवैध रूप से जुड़े लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. निरीक्षण दल नियमित रूप से अवैध रूप से चल रहे बालू घाट पर छापेमारी कर रहा है. यदि तेतरकेला घाट से दिन में बालू का उठाव किया जा रहा है, तो संबंधित लीज धारकों पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है