राउरकेला विस सीट के लिए मंत्री शारदा प्रसाद नायक ने भरा पर्चा
राउरकेला विधानसभा सीट से बीजद के उम्मीदवार तथा श्रम मंत्री शारदा प्रसाद नायक ने श्रमिक दिवस के दिन अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने मुख्य मार्ग पर जनसंपर्क अभियान चलाया.
राउरकेला. राउरकेला विधानसभा सीट से बीजद के उम्मीदवार तथा श्रम मंत्री शारदा प्रसाद नायक ने श्रमिक दिवस के दिन अपना नामांकन दाखिल किया. मुख्य मार्ग से कार्यकर्ताओं की रैली और जनसंपर्क अभियान चलाकर वे उपजिलापाल कार्यालय पहुंचे, जहां नामांकन पत्र दाखिल किया. सुबह 8:00 बजे से ही बिसरा चौक में बीजद कार्यकर्ता जमा होने लगे थे और ढोल-नगाड़ों के साथ सभी मुख्य मार्ग से निकले. भाजपा के शक्ति प्रदर्शन के बाद इसे बीजद के जवाब के रूप में देखा जा रहा है. दोनों ही रैलियों को देखने के बाद अब साफ हो गया है कि यहां मुकाबला बेहद दिलचस्प होने जा रहा है. भाजपा ने जहां बाइक रैली निकाली थी, वहीं बीजद ने पदयात्रा निकालकर मुख्य मार्ग में जनसंपर्क चलाया. शारदा नायक ने अपने समर्थकों के साथ मुख्य मार्ग के दुकानदारों, मुख्य मार्ग के अगल-बगल रहने वाले लोगों से मुलाकात की और अपने समर्थन में मतदान करने की अपील की. इस दौरान पूरा मुख्य मार्ग बीजदकर्मियों से पट गया था.
हॉकी वर्ल्ड कप ने राउरकेला को पूरे विश्व में दिलायी पहचान : शारदा
नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए शारदा नायक ने कहा कि वे समर्थकों, कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के उत्साह से बेहद उत्साहित हैं. शहरवासियों में दम भरने का प्रयास चल रहा है क्योंकि मेरा मानना है कि जब राउरकेलावासियों में दम होगा, तो शहर का विकास होगा और देश-दुनिया में यहां का डंका बजेगा. हॉकी विश्व कप का आयोजन जिस तरह शहर में किया गया, उससे शेष भारत राउरकेला से और ज्यादा बेहतर तरीके से वाकिफ हो पाया है.
बिरमित्रपुर बीजद प्रत्याशी रोहित जोसेफ तिर्की ने भी किया नामांकन
शारदा नायक के साथ बिरमित्रपुर से बीजद के उम्मीदवार रोहित जोसेफ तिर्की ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया. समर्थकों के साथ पहुंचे रोहित ने उपजिलापाल कार्यालय में नामांकन किया. उनके साथ पूर्व विधायक जॉर्ज तिर्की भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है