28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: जबरन शराब पिला नाबालिग से किया था सामूहिक दुष्कर्म, पांच आरोपी, एक सहयोगी गिरफ्तार, भेजे गये जेल

Rourkela News: राउरकेला के एक बार से अपहरण कर नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि इनका सहयोग करने वाला भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है.

Rourkela News: शहर को शर्मसार करने वाली गैंगरेप की वारदात का शनिवार को राउरकेला पुलिस ने पर्दाफाश किया. इस मामले में छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिनमें पांच ने पीड़िता के साथ दरिंदगी की थी और एक मो दानिश ने इस हैवानियत में आरोपियों का साथ दिया था. पुलिस ने जो मामले का उद्भेदन किया है उसमें कई चौंकानेवाले मामले सामने आये हैं. पीड़िता को जबरन शराब पीने को मजबूर किया गया, इसके बाद मो सोहैल कुरैशी उर्फ बादशाह ने अपने दोस्त मो जरायत के साथ पीड़िता का अपहरण कर बाइक पर बैठा लिया. मो जरायत बाइक चला रहा था, बीच में पीड़िता को बैठाया गया और पीछे बादशाह बैठा था. दोनों आरोपी पीड़ता को लेकर राउरकेला इस्पात संयंत्र के प्रशासनिक भवन के पास स्थित आरएमसी पार्क के निकट एक सुनसान इलाके में ले गये. जहां पर नाबालिग के साथ तीन आरोपियों ने दुष्कर्म किया. इसके बाद पीड़िता को दूसरे स्थान पर छोड़ दिया. जहां से दीपक सोनकर ने पीड़िता को उठाकर राउरकेला रेलवे स्टेशन के पास एक सुनसान इलाके में लेकर पहुंचा. यहां दीपक और उसके साथी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया.

वारदात की अगली सुबह हुड़दंग बार के पास मिली थी पीड़िता

पुलिस ने बताया कि पीड़िता जब देर रात 11 बजे तक घर नहीं पहुंची, तो उसके पिता ने खोजबीन शुरू की. पीड़िता के दोस्तों के पास फोनकर पूछताछ की. बाद में सुबह 3:00 बजे उन्हें पीड़िता हुड़दंग बार के पास मिली थी. वहां पता चला कि पीड़िता से हैवानियत करनेवाला एक आरोपी ही उसे वहां छोड़कर गया था. जिसके बाद पीड़िता ने थाना में शिकायत दर्ज करायी थी.

इन्हें किया गया है गिरफ्तार

1. मो. सुहैल कुरैशी उर्फ बादशाह (21), हसनपुर, प्लांट साइट, नाला रोड2. मो.जरायत (22), महताब रोड,आनंद भवन लेन3. विनोद कुमार राम (35), मांगुली बस्ती, चौधरी पेट्रोल पंप के पास4. दीपक सोनकर (19), मांगुली बस्ती, चौधरी पेट्रोल पंप के पास5. मो दानिश (24), हसनपुर, प्लांट साइट6. आफताब खान उर्फ शाहरुख, हसनपुर, प्लांट साइट

आरोपियों को दबोचने के लिए पुलिस ने झोंकी थी ताकत

डीआइजी नीति शेखर और ब्रजेश कुमार राय ने शनिवार को पूरी वारदात की जानकारी दी. बताया कि पुलिस ने वारदात को सुलझाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी. मामला दर्ज होने के बाद अतिरिक्त एसपी पीएस नायक की अगुआइ में एक टीम का गठन किया गया था. जिसमें डीएसपी जोन-2, पानपोष एसडीपीओ, रघुनाथपल्ली, उदितनगर, छेंड और प्लांट साइट थाना प्रभारी को शामिल किया गया था. टीम ने पीड़िता की चिकित्सीय जांच और काउंसेलिंग करायी थी. इसके बाद सीसीटीवी कैमरे को खंगाला था. डंप डाटा और सीडीआर खंगालकर तकनीकी डाटा संग्रह किया गया. घटनास्थल में साइंटिफिक टीम और डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गयी थी. टीम को मिले साक्ष्यों के आधार पर आठ-दस लोगों से पूछताछ कर आरोपियों तक पहुंचा गया और सभी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गयी.

घटना पर विभिन्न संगठनों ने जतायी थी नाराजगी

इस वारदात से पहले ही एक गैंगरेप की वारदात हो चुकी थी. दोबारा हुई घटना ने पूरे शहर को आंदोलित कर दिया था और कई संगठनों तथा राजनीतिक दलों ने इसके खिलाफ आवाज बुलंद की थी. सभी दलों ने आरोपियों की गिरफ्तारी कर सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की थी. मुख्य विपक्षी पार्टी बीजू जनता दल, कांग्रेस सहित अन्य सामाजिक व राजनीतिक संगठनों ने इस घटना को लेकर नाराजगी जतायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें