Jharsuguda News: दुष्कर्म के आरोपी ने सजा से बचने के लिए नाबालिग को उतारा मौत के घाट, शव के छह टुकड़े कर फेंका
Jharsuguda News: नाबालिग को अगवा कर हत्या किये जाने के मामले में झारसुगुड़ा पुलिस ने एआइ की मदद से हत्यारोपी और सहयोगी को गिरफ्तार किया है.
Jharsuguda News: झारसुगुड़ा पुलिस ने बुधवार को यहां एक सनसनीखेज मामले का खुलासा किया. पुलिस के अनुसार, दुष्कर्म के आरोपी ने जेल से बाहर आते ही नाबालिग पीड़िता की हत्या कर दी और उसके शरीर के छह टुकड़े कर राउरकेला के आसपास फेंक कर फरार हो गया. पुलिस ने उसे और उसके सहयोगी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पीड़िता के शरीर के अंग, कपड़े, जूते और हत्या में इस्तेमाल हथियार जब्त कर लिया है. पीड़िता की पहचान उसके परिजनों ने उसके शरीर के अंगों, कपड़ों, जूतों और आभूषणों से की है. पीड़िता के शव का डीएनए टेस्ट भी कराया जायेगा. आरोपी सप्ताह भर पहले ही जमानत पर जेल से छूटा था और 15 दिसंबर को अंतिम सुनवाई होनी थी, जिसमें पीड़िता का बयान दर्ज किया जाना था. पुलिस के अनुसार, पीड़िता के बयान से आरोपी को सजा मिलने की आशंका थी, इसलिए उसने पीड़िता की हत्या कर दी.
नाबालिग से था प्रेम संंध, मनमुटाव होने पर दर्ज कराया था बलात्कार का मामला
बुधवार की शाम झारसुगुड़ा एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में पश्चिमांचल आइजी हिमांशु लाल और एसपी स्मित पी परमार ने यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, जांच में पता चला है कि 2018 में कुनु किसान का लेफ्रीपाड़ा ब्लॉक के धरुआडीही अंचल की नाबालिग के साथ प्रेम संबंध था. लेकिन बाद में मनमुटाव होने पर थाना में मामला दर्ज हुआ और 2023 में बलात्कार के आरोप में कुनु को गिरफ्तार कर कोर्ट चालान किया गया था. 15 दिन पहले जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद उसने पीड़िता को अपने खिलाफ बयान नहीं देने को लेकर समझाने का प्रयास किया, जिसमें वह विफल रहा था. इसी बीच उसे पता चला कि पीड़िता झारसुगुड़ा में अपनी मौसी के घर है. इसके बाद उसने किसी तरह बहला-फुसलाकर अपने पास बुलाया और उसकी हत्या कर दी. उसके बाद उसकी लाश को छह टुकड़ों में काटकर रघुनाथपाली थाना अंचल में फेंक कर फरार हो गया.
सात दिसंबर को झारसुगुड़ा में दर्ज करायी गयी थी पीड़िता की गुमशुदगी की रिपोर्ट
वहीं, 7 दिसंबर 2024 को झारसुगुड़ा जिले में 18 वर्षीय लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गयी. झारसुगुड़ा थाने में एमएमआर संख्या 116 दर्ज की गयी. इसमें झारसुगुड़ा स्मार्ट सिटी सीसीटीवी सिस्टम के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर के माध्यम से जब लापता लड़की की तस्वीर खोजी, तो पता चला कि लड़की दो लोगों के साथ दो पहिया वाहन से गयी थी. फॉरेंसिक जांच और पड़ोसी क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद सुंदरगढ़ पुलिस जिला अंतर्गत लेफ्रिपाड़ा थाना के कुनु किसान का पता लगाया गया और उसे पुलिस स्टेशन लाया गया. साक्ष्य आधारित पूछताछ में कुनू किसान ने कबूल किया कि उसने लापता लड़की की हत्या कर दी और उसके शव को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर फेंक दिया. उसने बताया कि राउरकेला जिले के लाठीकटा थाना अंतर्गत एनएच 143-राउरकेला-देवगढ़ रोड के पास पीड़िता की हत्या की. फिर उसने शव के टुकड़े किये और उसे रघुनाथपल्ली थाना अंतर्गत तारकेरा नाली तथा ब्राह्मणी नदी के बालू घाट में फेंक दिया. बुधवार की सुबह झारसुगुड़ा पुलिस ने डीएफएसएल और ओडीआरएएफ टीम के साथ उन स्थानों से साक्ष्य, शरीर के हिस्से, कपड़े और जूते बरामद किये.चार दिसंबर को जमानत पर बाहर आया था आरोपी
जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ सुंदरगढ़ जिले में धारुआडीह पुलिस थाने में केस संख्या 97/23 के तहत बलात्कार का मामला दर्ज कराया था. उसे 27 अगस्त 2023 को गिरफ्तार किया गया और 04 दिसंबर 2023 को जमानत पर रिहा किया गया. आरोपी को लगा कि अगर पीड़िता कोर्ट में बयान देती है, तो उसे सजा जरूर होगी. आरोपी ने पीड़िता की हत्या की साजिश रची, ताकि वह कोर्ट में कोई बयान न दे सके. घटना को अंजाम देने से पहले उसने अपनी बाइक का नंबर प्लेट बदल दिया, उसने बाइक पर लगे स्टिकर बदल दिये. बाइक पर उसे साथ ले जाने के दौरान हेलमेट पहने रखा. पश्चिमांचल डीआइजी ब्रजेश कुमार राय ने बताया कि पीड़िता का मिसिंग केस झारसुगुड़ा में दर्ज किया गया था. इसलिए झारसुगुड़ा पुलिस यहां आयी थी और राउरकेला पुलिस ने पूरा सहयोग किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है