Odisha News: ईब नदी से नाबालिग का शव मिला, परिजनों ने हत्या की जतायी आशंका

Odisha News: झारसुगुड़ा के आदित्य का शव मंगलवार को ईब नदी से मिला. परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 11:08 PM

Odisha News: दोस्तों के साथ नहाने गये 13 वर्षीय नाबालिग आदित्य जायसवाल का शव ईब नदी से बरामद हुआ है. आदित्य को खोजने में अग्निशमन दल व ओड्राफ की टीम को कई घंटों मेहनत करने पड़ी थी. शव बरामदगी के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया था. लेकिन उसकी मौत की परिस्थितियां संदिग्ध लगने से उसकी डीएनए पोलीग्राफी भी की जा रही है. वहीं बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद उसका शव परिजनों को सौंप दिया गया है. शरीर पर चोट के निशान होने से उसकी मौत काे लेकर सवाल उठ रहे हैं.

गणेश पूजा घूमने जाने की बात कहकर घर से निकला था

झारसुगुड़ा शहर के दीपूपाड़ा मालीपाड़ा निवासी दिलीप कुमार जायसवाल का पुत्र आदित्य अपने चार दोस्तों के साथ गणेश पूजा देखने जाने की बात कहकर सोमवार को घर से निकला था. लेकिन रात तक जब वह घर नहीं लौटा, तो उसकी खोजबीन आरंभ की. लेकिन कुछ पता नहीं चला तो आदित्य के दोस्तों से पूछा. दोस्तों ने बताया कि आदित्य अपने एक अन्य दोस्त के साथ गणेश पूजा देखने गया था. इसके बाद परिवारवालों ने टाउन थाना में आदित्य के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर अंचल के सीसीटीवी कैमरों की जांच की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. इसके बाद पुलिस ने आदित्य के दोस्तों से पूछताछ कर सच्चाई जानने का प्रयास किया. इसी के बाद हकीकत सामने आयी.

ईब नदी के तट से चप्पल व कपड़े मिले

दोस्तों ने बताया कि वे लोग पूजा देखने नहीं, बल्कि ईब नदी में नहाने के लिए गये थे. जहां आदित्य पानी में डूब गया. इसके बाद पुलिस ईब नदी पहुंची व वहां से आदित्य के चप्पल व कपड़े बरामद किये गये थे. मंगलवार देर शाम कई घंटों की मशक्कत के बाद अग्निशमन व ओड्राफ की टीम ने शव को बरामद किया. उसके शव से चमड़ी निकल गयी थी और शरीर पर मार के निशान जैसे चिह्न थे. जिससे संदेह होने पर उसके शव को पोस्टमार्टम के साथ डीएनए पोलीग्राफी भी करायी गयी है. इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलने की बात पुलिस ने कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version