Rourkela News: एलएंडटी कॉलोनी में घर में घुसे बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर एक लाख नकद, सोने के आभूषण लूटे
Rourkela News: कांसबहाल चौकी अंतर्गत एलएंडटी न्यू कॉलोनी में बदमाशों ने घर में घुस कर पिस्तौल की नोक पर एक लाख नकद व आभूषण लूट लिये.
Rourkela News: राजगांगपुर थाना की कांसबहाल चौकी अंतर्गत लार्सन एंड टुब्रो न्यू कॉलोनी में अपराधी दिनदहाड़े घर में घुसकर पिस्तौल की नोक पर जेवरात व नकद लूट कर फरार हो गये हैं. इसकी सूचना पर पुलिस जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम साढ़े चार से पांच बजे के बीच दो मोटरसाइकल पर आये चार बदमाश न्यू कॉलोनी में रहने वाले रघुनाथ नायक के घर में घुसे. रघुनाथ रोजाना की तरह चार बजे ड्यूटी के लिए गैस एजेंसी गये थे. घर पर उसकी पत्नी और एक नाबालिग लड़का था.
दो बदमाश घर में घुसे, दो दे रहे थे पहरा
सूत्रों के मुताबिक, दो बदमाश घर में घुस गये, जबकि दो बाहर पहरा दे रहे थे. घर में घुसे बदमाशों ने बच्चे के ऊपर बंदूक तान दी तथा रघुनाथ की पत्नी को भुजाली दिखाकर धमकाया. इससे भयभीत होकर उसने पहले अपने पहने हुए गहने उनके हवाले कर दिये तथा बाद में अलमारी की चाभी सौंप दी. बदमाशों ने आलमारी में रखे एक लाख के करीब नकद सहित सोने के आभूषण लूटकर कांसबहाल डैम की ओर फरार हो गये. पुलिस को संदेह है कि बदमाशों की संख्या चार या इससे अधिक भी हो सकती है. सभी ने मुंह पर कपड़ा बांधे थे. जाते समय बदमाश महिला का मोबाइल भी अपने साथ ले गये, जिसे बाद में डैम इलाके से बरामद किया गया. खबर पाकर राजगांगपुर थाना प्रभारी मनोरंजन प्रधान घटना स्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की.
नाकाबंदी कर पुलिस कर रही जांच, अपराधियों का सुराग नहीं
इस घटना के बाद पुलिस ने मामले में संलिप्त अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान तेज कर दिया है. हालांकि, समाचार लिखे जाने तक कोई सफलता नहीं मिली है. पुलिस को ओर से शहर व आस-पास नाकाबंदी कर वाहनों की जांच-पड़ताल की जा रही है. इधर, स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि इस इलाके में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. पेट्रोलिंग ठीक तरह से नहीं होने के कारण लगातार इस तरह की आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. आउट पोस्ट प्रभारी प्रभ सिमरन सिंह अधिकतर समय अपने इलाके में ना रह राउरकेला स्थित घर जाते-आते रहते हैं. जिला से बाहर तबादला होने के बावजूद उन्होंने अभी तक नयी ड्यूटी पर योगदान नहीं किया है. डकैतों की जल्द पकड़ने सहित एक दक्ष पुलिस अधिकारी की नियुक्ति की मांग स्थानीय लोगों ने की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है