Rourkela News: राज्य के पंचायतीराज और पेयजल मंत्री रविनारायण नायक सोमवार को कुतरा प्रखंड के दौरे पर पहुंचे. मंत्री ने अपने दौरे की शुरुआत मिशन शक्ति कैफे से की. जहां पर उन्होंने मिशन शक्ति की महिलाओं द्वारा तैयार नाश्ता किया और उनसे बातचीत की. मिशन शक्ति की सदस्याओं ने मंत्री को बरा, चकुली, पकौड़ी और चने की तरकारी परोसी. यहां से निकलने के बाद प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में एक समीक्षा बैठक में शामिल हुए. समीक्षा बैठक में प्रखंड के अधीन चल रही पेयजल, मनरेगा, कृषि, हॉर्टिकल्चर व अन्य विभागों की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई. राजगांगपुर के विधायक डॉ सीएस राजेन एक्का ने वर्ष 2019 में शुरू हुई मेगा पेयजल परियोजना में देरी पर मंत्री का ध्यानाकर्षण कराया. उन्होंने कहा कि अगर इस परियोजना में विलंब हो रहा है, तो सरकार जलसंकट झेल रहे इलाकों में नलकूप खनन की अनुमति दे. अगर अनुमति मिलती है, तो विधायक कोष से 100 नकलूप खनन की व्यवस्था की जायेगी. मंत्री ने समस्याओं को सुना और इस पर विचार कर कदम उठाने का आश्वासन दिया. बैठक में पीडीडीआरडीए सुरंजन साहू, ब्लॉक अध्यक्ष शांतिलता लकड़ा, उपाध्यक्ष कौस्तुव भूषण होता, बीडीओ युगलकिशोर बिश्वाल समेत प्रखंड के अधिकारी शामिल हुए.
पीएम आवास योजना में सरपंचों को मिले तवज्जो
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों की चयन प्रक्रिया में सरपंचों को भूमिका देने की मांग भी हुई. साथ ही बीजू पक्का घर योजना को दोबारा शुरू करने का प्रस्ताव दिया गया. विधायक ने इलाके के उद्योगों में स्थानीय बेरोजगारों को नौकरी नहीं दिये जाने पर नाराजगी जतायी. साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता देने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है