विधायक ने जिला अस्पताल का किया दौरा, मरीजों को उत्तम स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के दिये निर्देश

झारसुगुड़ा के नवनिर्वाचित विधायक टंकधर त्रिपाठी ने रविवार को जिला मुख्य अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मरीजों से अस्पताल की समस्याओं के बारे में जानकारी ली.

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 11:50 PM

झारसुगुड़ा. झारसुगुड़ा के नवनिर्वाचित विधायक टंकधर त्रिपाठी ने रविवार को जिला मुख्य अस्पताल का दौरा किया. उन्होंने अस्पताल परिसर में इमरजेंसी विभाग, शिशु विभाग, महिला एवं प्रसूति विभाग आदि में जाकर मरीजों से समस्याओं के बारे में पूछा. विधायक ने अस्पताल प्रबंधक को समस्याओं का स्थायी समाधान खोजने का निर्देश दिया. इसके अलावा विधायक टंकधर ने खराब पड़ी लिफ्ट की आपूर्ति करने वाली संबंधित कंपनी के अधिकारियों से बात कर इसका समाधान तुरंत करने को कहा. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि शव रखने के लिए मोर्चरी हाउस, सीटी स्कैन मशीन, फ्रीजर के लिए जल्द से जल्द कदम उठाया जायेगा. इस दौरान जिला मुख्य चिकित्सा डॉ जयकृष्ण नायक, अतिरिक्त जिला चिकित्सा अधिकारी महेश मोहन पंडा, कार्यक्रम अधिकारी बुलुनाथ साहू, प्रबंधक कुमार अभिषेक के साथ विधायक ने बैठक की तथा उन्हें मरीजों को उचित इलाज प्रदान करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया. त्रिपाठी ने कहा की वे हर माह अस्पताल का दौरा करेंगे. इलाज में किसी भी प्रकार की उपेक्षा वे बर्दाश्त नहीं करेंगे. सबसे आश्चर्य की बात यह रही कि विधायक त्रिपाठी के अस्पताल दौरा को देखते हुए पूरे अस्पताल परिसर को साफ कर चकाचक कर दिया गया था. वहीं विधायक के परिर्दशन के समय अस्पताल में एक भी मरीज जमीन पर सोया नहीं दिखा. अस्पताल प्रशासन नये विधायक के परिर्दशन को देखते हुए पूरी तरह से सतर्क नजर आया.

आंधी से प्रभावित ग्रामीणों से मिले विधायक, सहयोग का दिया भरोसा

झारसुगुड़ा ब्लॉक की माराकुटा पंचायत के बुड़ीपदर गांव में विगत दिनों आंधी-तूफान से कई ग्रामीणों का मकान क्षतिग्रस्त हुआ है. विधायक टंकधर त्रिपाठी ने रविवार को वहां का दौरा किया. प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात करने के साथ नुकसान का जायजा लिया. साथ ही प्रभावित लोगों को सरकारी सहायता जल्द से जल्द दिलाने के लिए स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत करने का भरोसा दिया. अन्य में भाजपा के नेता व कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version