19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी अरबपतियों के लिए सरकार चलाते हैं, पटनायक कुछ चुनिंदा लोगों के लिए : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कटक जिले के सालेपुर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी और राज्य की नवीन सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने दोनों पार्टियों को एक-दूसरे का सहयोगी बताया.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कटक जिले के सालेपुर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी और राज्य की नवीन सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने दोनों पार्टियों को एक-दूसरे का सहयोगी बताया.

कटक. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को आरोप लगाया कि एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र में अरबपतियों के लिए सरकार चलाते हैं, तो दूसरी ओर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक एक ऐसी सरकार का नेतृत्व करते हैं, जो केवल राज्य के ‘चुनिंदा लोगों’ के लिए काम करती है. गांधी ने कटक के सालेपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए दावा किया कि भले ही बीजू जनता दल (बीजद) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक-दूसरे के खिलाफ चुनावी लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन वास्तव में वे एक साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि इसे साझेदारी कहें या कुछ और नाम दें लेकिन बीजद और भाजपा दोनों एक साथ हैं. गांधी ने पटनायक पर निशाना साधते हुए कहा कि भले ही पटनायक मुख्यमंत्री हैं, लेकिन राज्य में बीजद सरकार उनके सहयोगी वी के पांडियन चला रहे हैं.

पीएएएनएन ने आपका धन लूट लिया

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी और पटनायक की कथित साझेदारी पर निशाना साधते हुए कहा कि अंकल-जी और नवीन-बाबू ने ओडिशा को ‘पीएएएनएन’ दिया है, अर्थात् पांडियन, अमित शाह, नरेंद्र मोदी और नवीन पटनायक. उन्होंने आपका धन लूट लिया है. उन्होंने कहा कि खनन घोटाले के जरिये नौ लाख करोड़ रुपये लूटे गये. जमीन हड़पकर 20,000 करोड़ रुपये लूटे गये. पौधरोपण घोटाला 15,000 करोड़ रुपये का था. जैसे ही यहां और दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनेगी, हम आपको आपका पैसा वापस देना शुरू कर देंगे. गांधी ने दावा किया कि इसी तरह, तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) भाजपा के साथ काम करती थी और कांग्रेस पार्टी ने उसे सत्ता से बाहर कर दिया. कांग्रेस नेता ने कहा कि नवीन-बाबू ने आपको पांडियन दिया है, मैं आपको बताऊंगा कि कांग्रेस आपको क्या देगी. अगर हम केंद्र की सत्ता में आये तो पांच क्रांतिकारी कार्य करेंगे. हम सभी गरीब परिवारों की एक सूची बनायेंगे और एक परिवार से एक महिला का चयन किया जायेगा तथा हम उसके बैंक खाते में सालाना एक लाख रुपये हस्तांतरित करेंगे. यह 8,500 रुपये प्रतिमाह है. उन्होंने कहा कि हम एक योजना लायेंगे- ‘पहली नौकरी पक्की’. डिग्री और डिप्लोमा वाले सभी बेरोजगार युवाओं को अप्रेंटिसशिप मिलेगी, हम आपको एक साल के लिए आपकी पहली नौकरी की गारंटी देंगे. यह सार्वजनिक क्षेत्र, निजी क्षेत्र, सरकारी अस्पतालों और कार्यालयों में लागू होगा.

ओडिशा में कांग्रेस की सरकार बनी तो 200 यूनिट बिजली मुफ्त, 500 में गैस सिलिंडर

राहुल गांधी ने कहा कि अगर कांग्रेस ओडिशा में सरकार बनाती है, तो वह महिलाओं को 2,000 रुपये प्रतिमाह, बेरोजगार युवाओं को 3,000 रुपये प्रतिमाह, 200 यूनिट मुफ्त बिजली और 500 रुपये प्रति सिलिंडर की दर से एलपीजी प्रदान करेगी. उन्होंने कहा कि अंकल जी ने 22 अरबपतियों के लिए काम किया है, हम करोड़ों लखपति बनाने जा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा आदिवासियों को ‘आदिवासी’ या स्वदेशी लोगों के बजाय ‘वनवासी’ या वनवासियों के रूप में संदर्भित करती है. गांधी ने कहा कि आदिवासी ‘वनवासी’ नहीं हैं, वे ‘आदिवासी’ हैं, यानी जमीन, जंगल और पानी पर पहला अधिकार उनका है. मोदी ने आदिवासियों का अधिकार छीनकर उद्योगों को दे दिया है. कांग्रेस आदिवासियों को उनका हक वापस दिलायेगी. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में लौटी तो कृषि ऋण माफ कर देगी और सभी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) प्रदान करने हेतु एक कानूनी ढांचा भी सुनिश्चित किया जायेगा. कांग्रेस सांसद ने कहा कि आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं का वेतन दोगुना किया जायेगा, जबकि मनरेगा मजदूरी 400 रुपये प्रति दिन तक बढ़ाई जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें