Rourkela News: राजगांगपुर ब्लॉक के लमलोई स्थित जय जगन्नाथ क्लब की ओर से आयोजित पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन मंगलवार को हो गया है. फाइनल मैच मोनेस्टर फुटबॉल क्लब बनाम मामू-भांजा फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया. जिसमें मोनेस्टर फुटबॉल क्लब ने चैंपियन का खिताब अपने नाम किया. विजेता टीम को 30 हजार रुपये तथा उप-विजेता टीम को 20 हजार रुपये की पुरस्कार राशि ट्रॉफी के साथ प्रदान की गयी.
तीसरे व चौथे स्थान पर रही टीमों को मिले 10-10 हजार के नकद पुरस्कार
बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी कमल अग्रवाल तथा सम्मानित अतिथि के तौर पर ओआइएसएल लमलोई के सीइओ जेपी यादव, अन्यतम अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य सुशीला टोप्पो, पूर्व जिला परिषद सदस्य सावित्री सिंह, सरपंच आरती टोप्पो, वार्ड मेंबर गुलावती मांझी, पूर्व स्टेट फुटबॉलर गंगा लकड़ा, हरी बाड़ा मंचासीन थे. इस अवसर पर मुख्य अतिथि समेत अन्य अतिथियों ने फुटबॉल प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए इस तरह के टूर्नामेंट की सराहना की. इसमें तीसरे नंबर पर रहनेवाले बुढ़ाम फुटबॉल क्लब, चौथे नंबर पर रहनेवाली रिंकू ब्रदर्स फुटबॉल टीम को 10-10 हजार रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गयी. टूर्नामेंट के सफल आयोजन में क्लब के अध्यक्ष सुशील मांझी, सचिव किशोर माझी व सुब्रत माझी, बबलू माझी, अमित कुजूर, सुनील माझी, अशोक माझी, पूर्णचंद्र सिंह, खिरोद चंद्र सिंह समेत अन्य सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही.
झारसुगुड़ा : लाजकुरा की टीम बनीं फुटबॉल टूर्नामेंट की चैंपियन
मां समलेश्वरी यूथ क्लब की ओर से स्थानीय बेहेरापाट में मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित 16वीं एक दिवसीय नाॅकआउट फुटबाल प्रतियोगिता नवकिशोर दास स्टेडियम में संपन्न हो गयी है. फाइनल मैच लजकुरा ब्रजराजनगर और बेहेरापाट मां समलेश्वरी यूथ क्लब के बीच खेला गया. मैच निर्धारित समय में 0-0 की बराबरी पर छूटा, जिसके बाद मैच का फैसला टाइब्रेकर से किया गया. जिसमें लजकुरा की टीम ने मां समलेश्वरी यूथ क्लब को 4-3 से हराकर खिताब अपने नाम किया. प्रतियोगिता का उद्घाटन रवि रंजन पटनायक व रवींद्र बेहुरा ने किया था. वहीं समापन समारोह में झारसुगुड़ा की पूर्व विधायक दीपाली दास मुख्य अतिथि व सम्मानित अतिथि के रूप में युवा समाजसेवी साजिद हुसैन ने हिस्सा लेकर विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान की. इस मैच का संचालन रैफरी जगन्नाथ राव, शीतल गुडुम, शरत किसान, पी राजेश्वर राव व अमिया प्रधान ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है