ओडिशा में चार दिन पहले मॉनसून की एंट्री, मलकानगिरी में झमाझम बारिश

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की ओडिशा में एंट्री हो गयी है. जल्द ही यह चरणबद्ध तरीके से पूरे राज्य में पहुंचेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 11:43 PM
an image

भुवनेश्वर. दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की ओडिशा में एंट्री हो गयी है. जल्द ही यह चरणबद्ध तरीके से पूरे राज्य में पहुंचेगा. भारतीय मौसम विज्ञान (आइएमडी) के भुवनेश्वर आंचलिक केंद्र की ओर से यह जानकारी दी गयी है. बताया गया कि इस बार मॉनसून निर्धारित तिथि 12 जून से चार दिन पहले ओडिशा में प्रवेश कर गया है. शनिवार को मलकानगिरी के कुछ हिस्सों को इसने कवर कर लिया है. बताया गया कि मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए स्थिति अनुकूल है. अगले चार दिनों में यह राज्य के अधिकतर हिस्सों में पहुंच जायेगा. मॉनसून की राज्य में जल्द एंट्री के कारण लोगों को उमस और इसके प्रभाव में गर्मी से राहत मिलने की संभावना है.

ओडिशा में सामान्य से कम बारिश होने का अनुमान

आइएमडी ने पूर्व में राज्य में मॉनसून की जल्द एंट्री की घोषणा की थी. आइएमडी की ओर से इस वर्ष देश में सामान्य बारिश की भविष्यवाणी की गयी है. हालांकि, ओडिशा में सामान्य से कुछ कम बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञानी संजीव द्विवेदी ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ओडिशा में प्रवेश कर गया है. शनिवार को इसने मलकानगिरी के कुछ हिस्सों को कवर कर लिया है. हालांकि, अगले पांच दिनों तक तटवर्ती ओडिशा में गर्मी व आर्द्रता की स्थिति बनी रहेगी. पश्चिम ओडिशा में भी 11 और 12 जून को गर्मी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

पश्चिम ओडिशा में जारी रहेगा गर्मी का प्रकोप

आइएमडी के भुवनेश्वर केंद्र के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक पश्चिम ओडिशा में गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा. आइएमडी के मुताबिक, बलांगीर, बरगढ़ और नुआपड़ा में अधिकतम तापमान सामान्य से 3-6 डिग्री सेल्सियस अधिक रहेगा. जिस कारण यहां लू का प्रकोप जारी रहेगा. अधिकतम तापमान में अगले तीन दिनों में 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होगी.

मलकानगिरी एयरपोर्ट की चहारदीवारी ढही

मॉनसून के प्रवेश के साथ ही बारिश और आंधी से मलकानगिरी एयरपोर्ट की चहारदीवारी एक बार फिर ढह गयीहै. मॉनसून की बारिश के कारण चहारदीवारी ढहने की बात कही जा रही है. इससे पूर्व निर्माण के समय भी करीब 50 मीटर तक चहारदीवारी ढह गयी थी. जिससे इसके निर्माणकार्य की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठने लगे हैं. गत वर्ष इस बाउंड्री वाल के नीचे दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version