Loading election data...

इडी की जांच में हुआ खुलासा-100 से अधिक युवा ऑनलाइन गेम में थे सक्रिय, कमा चुके हैं करोड़ों रुपये

कोलकाता से पहुंची 40 सदस्यीय इडी की टीम बणई के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर रही है. जांच में क्षेत्र के 100 से ज्यादा युवाओं द्वारा करोड़ों रुपये ऑनलाइन गेम के जरिये कमाने का पता चला है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 11:12 PM

राउरकेला. बणई अनुमंडल में इडी के 40 से अधिक अधिकारियों की टीम शनिवार को भी छापेमारी जारी रखे हुए है. कई तथ्य इडी को मिले हैं, जिसके आधार पर आगे की जांच की जा रही है. सूत्रों के अनुसार, इलाके के 100 से अधिक युवा ऑनलाइन गेम में सक्रिय थे. इनमें से कइयों ने रोड से करोड़ तक का सफर तय किया है. कल तक जहां इनके पास खाने के पैसे नहीं थे, वहीं अब बहुमंजिला मकान बनाने से लेकर गाड़ी और महंगी लाइफ स्टाइल मैंटेन कर रहे हैं. इडी के अधिकारियों को जो तथ्य मिले रहे हैं, उससे पता चला है कि ऑनलाइन गेम खेलने के बाद से इनकी लाइफ स्टाइल में तब्दीली आयी. यह सभी रुपये बैंकों में आ रहे थे. इतनी मात्रा में बैंकों से रुपयों का ट्रांजेक्शन होने के कारण संदेह की स्थिति बनी थी. जिन युवकों पर इडी को संदेह है, वे अभी गांव में नहीं है. लिहाजा उनके परिजनों से इडी की पूछताछ चल रही है.

सभी छह घरों के बाहर तैनात है सीआरपीएफ

जिन छह घरों में इडी जांच कर रही है, उनके बाहर सीआरपीएफ के महिला और पुरुष जवान तैनात किये गए हैं. इडी लगातार परत दर परत जांच कर रही है. गांव के एक से दूसरे हिस्से तक केंद्रीय सुरक्षा बल लगातार निगरानी कर रही हैं, जिससे इलाके में हड़कंप जैसा माहौल बना हुआ है. अभी कितने दिन जांच चलेगी, यह कहना मुश्किल है.

एक-दो से हुई शुरुआत, कई युवा जुड़ते चले गये

जांच में पता चल रहा है कि इलाके के पहले इक्का-दुक्का युवक ऑनलाइन गेम खेल रहे थे. लेकिन बाद में इसे गेम से और भी लोग जुड़ते चले गए. अभी इडी के सूत्रों के अनुसार 100 से अधिक लोग इसमें शामिल हैं. सभी को गेम से पैसे मिल रहे थे वह भी बड़े रुप में. इडी यह भी पता लगा रही है कि इसका स्त्रोत किया है और कैसे यहां के युवा इनके संपर्क में आये. हालांकि इडी अभी किसी भी जानकारी को साझा नहीं कर रही है. अभी कुछ भी दस्तावेज या साक्ष्य मिलने की सूचना से इडी इनकार कर रही है. गौरतलब है कि शुक्रवार की सुबह इडी की चालीस सदस्यीय टीम ने बणई में एक साथ छापेमारी की. छह घरों में विभाग की जांच चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version