राजगांगपुर : 12 मई को युवक की हो गयी थी मौत, मां ने दो तांत्रिकों पर बेटे की हत्या का लगाया आरोप

बारुपाड़ा निवासी 20 वर्षीय युवक अमित माझी की मृत्यु 12 मई को हो गयी थी. उसी दिन उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया था. अब मृतक की मां जशोदा माझी ने राजगांगपुर थाना में दो तांत्रिकों पर बेटे को विष देकर मारने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2024 10:41 PM
an image

राजगांगपुर. बारुपाड़ा निवासी 20 वर्षीय युवक अमित माझी की मृत्यु 12 मई को हो गयी थी. उसी दिन उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया था. अब मृतक की मां जशोदा माझी ने राजगांगपुर थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए बड़गांव थाना अंतर्गत साजबहाल में रहने वाले दो तांत्रिक प्रमोद सिंह, खिरोधर सिंह तथा उनके सहयोगियों पर उसके बेटे को विष देकर मारने का आरोप लगाया है. महिला की शिकायत पर पुलिस छानबीन में जुटी है. थाना में दायर लिखित शिकायत के अनुसार, गत लक्ष्मी पूजा के समय दोनों तांत्रिक जशोदा के गांव बारुपाड़ा आये थे. उन्होंने पूजा-पाठ करके इसी गांव के दयानंद जयपुरिया व भानु जयपुरिया से संबंध प्रगाढ़ कर लिये. कुछ दिनों बाद सभी ने मिलकर अमित को मंत्रों से अपने वश में कर लिया तथा उसकी जल्द ही मृत्यु होने का भय दिखाकर पूजा-पाठ के नाम पर पैसे मांगने लगे.

लड्डू खिलाने के बाद बिगड़ गयी थी तबीयत

11 मई को जशोदा दोनों पड़ोसियों के कहने पर वह अन्य कुछ पड़ोसियों के साथ अमित को साजबहाल लेकर गयी. जहां दोनो तांत्रिकों भाइयों ने पूजा पाठ के लिए एक अन्य कमरे में करीब एक घंटे तक अमित को रखा. दोपहर 12 बजे उसे एक लड्डू खिलाया, जिसके बाद उसकी तबीयत खराब हो गयी. पूछने पर तांत्रिकों ने बताया कि उनके गांव के 18 से 25 साल तक के कुछ युवकों की मृत्यु जल्दी होगी तथा सबसे ऊपर अमित का नाम है. लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. वे उसे दवा देंगे, जिससे वह ठीक हो जायेगा. जिसके बाद अमित को लेकर वापस राजगांगपुर आ गये. अमित को एक कमरे में ले गये तथा माता जशोदा को एक दिया जला कर उसके पास बैठने को कहा. वहीं अस्पताल ले जाने से भी उन्होंने रोका. शाम को पांच बजे अमित के शरीर पर कुछ हरकत होने पर दीया के पास बैठने की सलाह देने सहित फोन पे पर 13 हजार रुपये लेकर साजबहाल चले गये.

ग्रामीणों को डरा कर युवक का कराया अंतिम संस्कार

तांत्रिकों के मौके से जाने के कुछ घंटों बाद ही उसके मृत्यु होने की सूचना उसकी मां को मिली. बाद में गांव के लोगों को भय दिखाकर उन्होंने युवक का दाह संस्कार करवा दिया. बताया जा रहा है कि अमित की मां को उसके बेटे का चेहरा दिखाये बिना सभी ने रविवार को उसका दाह संस्कार कर दिया. जिसके चार दिन बाद यशोदा ने थाने में शिकायत करायी है. पुलिस एक केस दर्ज कर मामले की तहकीकात कर रही है. पड़ोसी दयानंद जयपुरिया व भानु जयपुरिया, तांत्रिक भाई प्रमोद सिंह, खिरोधर सिंह तथा उनके अन्य सहयोगियों के नाम केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version