15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: स्मार्ट सिटी में धूमधाम से हो रही मां गजलक्ष्मी की पूजा, श्रद्धालुओं ने मांगी सुख-समृद्धि

Rourkela News: राउरकेला में 100 से अधिक स्थानों पर मां गजलक्ष्मी की पूजा की जा रही है. गुरुवार को श्रद्धालुओं ने पंडाल में पहुंच कर मां के दर्शन किये और आशीर्वाद मांगा.

Rourkela News: केंद्रीय पूजा कमेटी (सीपीसी) के अधीनस्थ स्टील टाउनशिप, सिविल टाउनशिप व फर्टिलाइजर टाउनशिप जोन में 100 से अधिक स्थानों पर पंडाल बनाकर मां गजलक्ष्मी की पूजा की जा रही है. बुधवार रात पूजा होने के बाद गुरुवार की सुबह से लेकर शाम तक पंडालों में भक्ताें का तांता लगा रहा. प्रत्येक वर्ष की भांति सेक्टर-6 जी ब्लॉक में इस वर्ष भी पूजा के अवसर पर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. वहीं सेक्टर-17 की गजलक्ष्मी पूजा कमेटी की ओर से अनूठा पंडाल बनाने के साथ मां की भव्य प्रतिमा स्थापित की गयी है. यहां मेला व मीना बाजार भी लगाया गया है. लेकिन गुरुवार की दोपहर तक यहां पंडाल पूरा बनकर तैयार नहीं हो पाया था तथा मेला में सभी दुकानें भी नहीं लगी थी. जिससे शुक्रवार से यहां पर भक्तों की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. इसी प्रकार सिविल टाउनशिप, फर्टिलाइजर टाउनशिप व स्टील टाउनशिप अंचल में गजलक्ष्मी पूजा को लेकर आकर्षक पंडाल बने हैं तथा बिजली की झालरों से सजावट भी की गयी है. मां की भव्य प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है. सेक्टर-6 एच ब्लॉक, सेक्टर-19 लक्ष्मी मार्केट, सेक्टर-18 में ओल्ड कोयला डिपो के पास, सेक्टर-16 चीप टाइप मार्केट, गोलघर लक्ष्मी पाली, शक्तिनगर, कोयलनगर, जगदा, बंडामुंडा व अन्य स्थानों पर भी गजलक्ष्मी पूजा की धूम है.

ओरामपाड़ा लक्ष्मी मंदिर में हो रहा चार दिवसीय अनुष्ठान

उदितनगर ओराम पाड़ा स्थित लक्ष्मी मंदिर परिसर में चार दिवसीय अनुष्ठान बुधवार देर शाम पूजन के साथ आरंभ हुआ. घट पूजा के बाद मंदिर परिसर में पुजारी कार्तिक नना ने पूजा-अर्चना की. वहीं गुरुवार को यजमान के रूप में सुरेश अग्रवाल पूजा में बैठे. पंडितों की टोली ने मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की. लक्ष्मी मंदिर परिसर को रंगीन बिजली की झालरों से सजाने के साथ ही माता के दरबार की फूलों से सजावट की गयी है. इस मौके पर लक्ष्मी मंदिर कमेटी के सभी प्रतिनिधि मौजूद रहे.

टेनसा : 108 दीपों के साथ आरती होती है आकर्षण का केंद्र

बणई अनुमंडल के टेनसा में दुर्गा पूजा, काली पूजा व लक्ष्मी पूजा का इतिहास 56 साल पुराना है. प्रत्येक वर्ष यहां पर यह पूजा धूमधाम से होती थी. लेकिन वर्ष 2000 के बाद से यहां पर पूजा की रौनक खत्म होने लगी थी. यहां के लोग पूजा देखने के लिए अन्यत्र जाना पसंद करने लगे थे. इसे ध्यान में रखते हुए वर्ष 2007 में इस्पात विद्यालय टेनसा के 1994 मैट्रिक बैच के उत्साही युवाओं ने फिर से गजलक्ष्मी पूजा धूमधाम से करने की परंपरा शुरू की. जिसके बाद आज तक यहां यह पूजा धूमधाम से होती रही है. यहां पर प्रत्येक वर्ष सात दिनों तक मां की पूजा होती है. नीलू बाबा तथा उनके पुत्र द्वारा 108 दीपों के साथ की जानेवाली आरती भी आकर्षण का केंद्र होती है. इस बार यहां पर पूजा के साथ मेला व मीना बाजार भी लगाया गया है.

बंडामुंडा : डीजल कॉलोनी में श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद सेवन किया

बंडामुंडा डीजल कॉलोनी चौक के पास श्री श्री गजलक्ष्मी पूजा कमेटी की ओर से धूमधाम से धन की देवी मां गजलक्ष्मी की पूजा की जा रही है. यहां मां का दर्शन करने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा. डीजल कॉलोनी चौक समेत आसपास के भक्तों ने यहां मां की पूजा की और प्रसाद सेवन किया. बंडामुंडा डीजल कॉलोनी स्थित श्री श्री गजलक्ष्मी पूजा कमेटी इस बार 41वां वर्ष मना रही है. 22 अक्तूबर को कमेटी की ओर से विसर्जन यात्रा निकाली जायेगी. पूजा के सफल आयोजन में कमेटी के अध्यक्ष रमाकांत परिडा, उपाध्यक्ष शिवाय दास, सचिव प्रदीप प्रमाणिक, उपसचिव सुशील महतो, कोषाध्यक्ष संतोष राई, अरविंद कुमार सिंह, सलाहकारों में अमर दास, एस षाड़ंगी, लोकनाथ पात्रा, भाऊ दत्ता समेत अन्य सदस्यों में देवाशीष दास, शिबू प्रधान, सत्या दास, एमडी नसीम, किरण दारा, अभिषेक तिवारी, चंदन तिवारी, गोलू, नीतीश, एमडी राजा, दिल्लू षाड़ंगी, सूरज आदि सहयोग दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें