Rourkela News: विद्यादायिनी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर मांगा ज्ञान का आशीर्वाद
Rourkela News: वसंत पंचमी पर स्मार्ट सिटी के शैक्षणिक व सामाजिक संस्थानों में मां सरस्वती की पूजा धूमधाम से की गयी. बच्चों ने मां से आशीर्वाद लिया.
Rourkela News: स्मार्ट सिटी राउरकेला में वसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती की पूजा रविवार को धूमधाम से की गयी. शहर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान से पूजन करने के बाद शिक्षकों व विद्यार्थियों ने मां का आशीर्वाद लिया. छोटे-छोटे बच्चों ने गली-मोहल्लों में मां की प्रतिमा स्थापित की है और धूमधाम से पूजा में जुटे हैं. वहीं, विभिन्न सामाजिक संगठनों व पूजा कमेटियों की ओर से भी मां विद्यादायिनी की पूजा पंडाल में प्रतिमा स्थापित कर की जा रही है.
सरस्वती विद्या मंदिर
बिरसा डहर रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में मां सरस्वती की पूजा अत्यंत भक्ति एवं श्रद्धा पूर्वक की गयी. विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष ऋषि आर्या, सचिव सुभाष चंद्र अग्रवाल, हरियाणा नागरिक संघ के ओम प्रकाश, अरुण जिंदल, मनोज अग्रवाल, विद्यालय के प्रधानाचार्य चितरंजन दास, शिक्षक-शिक्षिकाओं समेत लगभग 950 विद्यार्थी एवं उनके माता-पिता व अभिभावक पूजा में शामिल हुए. 10:00 बजे मां सरस्वती को पुष्पांजलि अर्पित की गयी एवं 10:30 बजे आरती के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया.
राज्यपाल, मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री ने दीं शुभकामनाएं
राज्यपाल डॉ हरिबाबू कुम्भामपटी, मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पवित्र वसंत पंचमी तथा मां सरस्वती की पूजा के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दीं. राज्यपाल ने मां सरस्वती की अपार करुणा से सभी के जीवन में ज्ञान, सुख, शांति और समृद्धि का आगमन हो, यह कामना की. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा, पवित्र वसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं और अभिनंदन. विद्यादायिनी मां सरस्वती की अपार कृपा से विद्यार्थियों के जीवन में ज्ञान के प्रकाश से उजाला हो. सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का वास हो, यही प्रार्थना है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने लिखा, यह शुभ दिवस ज्ञान, विद्या और कला की देवी मां सरस्वती को समर्पित है, जो हमें सद्बुद्धि, विवेक और सृजनशीलता का आशीर्वाद प्रदान करती हैं. साथ ही वसंत ऋतु का आगमन नयी ऊर्जा, उमंग और उल्लास लेकर आता है. इस पावन अवसर पर मां सरस्वती की कृपा से समस्त समाज ज्ञान, संस्कार और सद्भाव से परिपूर्ण हो, यही कामना है.
एसटीआइ में हैप्पी क्लब ने आयोजित की सरस्वती पूजा
एसटीआइ चौक के पास हैप्पी क्लब की ओर से मां सरस्वती की पूजा आयोजित की गयी. यहां10 सालों से लगातार पूजा हो रही है. यहां दस दिनों तक पंडाल में मां की प्रतिमा रहेगी और यहां पूजा अर्चना की जायेगी. क्लब के अध्यक्ष भरत सिंह ने बताया कि हर साल बस्ती में पूजा आयोजित की जाती थी, लेकिन इस साल चौक पर आयोजन हो रहा है. रविवार को सुबह पूजा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे थे. यहां आकर्षक पंडाल और प्रतिमा स्थापित की गयी है.
सरस्वती शिशु मंदिर, झारसुगुड़ा
सरबहाल स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में विद्यादायिनी मां सरस्वती की पूजा भव्य तरीके से की गयी. विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ सरोज कुंअर, सचिव सुव्रत त्रिपाठी, उपाध्यक्ष कृष्णचंद्र साहू, अशोक सकुनिया, प्रशांत दास सहित स्थानीय क्षेत्र के कई अभिभावकों ने उपस्थित रहकर मां सरस्वती की पूजा-अर्चना करने के साथ पुष्पांजलि अर्पित की. 7वीं कक्षा के करण मुख्य यजमान थे. छात्रों ने संगीत वाद्य यंत्रों के साथ सरस्वती वंदना गायी. पूजा के बाद, 72 नये बच्चों ने गुरु मां ममता राउल की मदद से पहली बार सिलेट पर चाक से लिखा. आचार्य विजय कुमार पटेल की देखरेख में गुरु मां अनीता ढिला ने पूजा संपन्न करायी. वरिष्ठ आचार्य अनिता मेहर, कविता पटेल, मीनाक्षी पंडा, ज्योति नाइक, पिंकी बराल, सरिता पांडा आदि ने सहयोग किया.
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, शिवाजी मार्ग
शिवाजी मार्ग में स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में विद्या की देवी मां सरस्वती के पूजन-अर्चना के साथ वसंत पंचमी धूमधाम से मनायी गयी. विद्यालय के प्रधानाचार्य के साथ कक्षा दशम के छात्र अंकित कुमार ने पूजा-अर्चना की. छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना के साथ भक्ति गीतों का गायन किया. अतिथियों, अभिभावकों तथा बच्चों ने पुष्पार्चन तथा आरती की. छोटे बच्चों की विद्यारंभ प्रक्रिया करायी गयी. प्रधानाचार्य ने विद्या की देवी सरस्वती देवी माता के बारे में बच्चों को समझाया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य गोविंद चंद्र मिश्र, विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव विजय साहू, सदस्य शक्ति कुमार साहू, पूर्व सदस्या रेखा मोहंती, आचार्य- आचार्या, अभिभावक, पूर्व छात्र- छात्राएं मौजूद थे.
कला केंद्र, छेंड
छेंड स्थित कला केंद्र में रविवार की सुबह मां सरस्वती की पूजा आयोजित की गयी. केंद्र के संचालन और गुरु देवेंद्र महाराणा सहित केंद्र में फाइन आर्ट सीखने वाले सभी बच्चे इस पूजा में शामिल हुए. मां की आराधना के बाद सभी के बीच प्रसाद वितरण किया गया. हर साल केंद्र में पूजा का आयोजन किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है