सांसद जुएल ओराम ने धरना में लिया हिस्सा-बोले बुदिया के आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिली, तो जोरदार आंदोलन करेंगे
आरएसपी के शहर सेवा विभाग के कर्मचारी बुदिया किसान का शव सात दिनों से आइजीएच के शवगृह में पड़ा है. परिजन अनुकंपा नियुक्ति की मांग पर धरना दे रहे हैं.
राउरकेला. राउरकेला स्टील प्लांट के शहर सेवा विभाग के कर्मचारी बुदिया किसान का शव सात दिनों से आइजीएच के शवगृह में पड़ा है. वहीं परिजनों ने अनुकंपा नियुक्ति की मांग पर आइजीएच परिसर में धरना जारी रखा है. बुधवार को सुंदरगढ़ सांसद जुएल ओराम भी धरना में शामिल हुए. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर मांगे पूरी नहीं हुईं, तो जोरदार आंदोलन किया जायेगा. गौरतलब है कि 30 मई को ड्यूटी जाते समय आरएसपी कर्मचारी सड़क पर गिर गये. उन्हें तुरंत आइजीएच लाया गया. लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. वे घर के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे. इसलिए उनके परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति देने की मांग की गयी थी. लेकिन आरएसपी अधिकारियों ने मांगें पूरी नहीं की. जिस कारण परिवार सात दिनों से आइजीएच के सामने धरना पर बैठा है.
जिला भाजपा कार्यालय में जुएल ओराम का हुआ भव्य स्वागत
भाजपा के वरिष्ठ नेता व नवनिर्वाचित सांसद सुंदरगढ़ लोकसभा सीट से 1,38,808 वोटों के अंतर से जीत हासिल कर कर जीत की दोहरी हैट्रिक लगाने के बाद बुधवार को सेक्टर तीन जिला भाजपा कार्यालय पहुंचे. इस जीत पर जिला भाजपा कार्यालय की ओर से फूल-माला पहना कर उनका भव्य स्वागत किया गया. इस अवसर पर सांसद ओराम ने ओडिशा विधानसभा में भाजपा की प्रचंड जीत हासिल करने और लोकसभा में बीजद को उखाड़कर 21 में से 20 सीटों पर भाजपा की जीत के लिए सभी कार्यकर्ताओं व जनता को बधाई देते हुए उनका आभार जताया. जिले में छठी बार सांसद बने ओराम ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि आठ जून को केंद्र में एनडीए को सरकार बनेगी और प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी तीसरी बार शपथ लेंगे. सांसद जुएल ओराम ने पत्रकारों के एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि मिशन शक्ति पर केंद्रीय संसदीय समिति निर्णय लेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है