Jharsuguda News: विभागीय समिति की बैठक में सांसदों ने रेल सेवाओं के विस्तार पर दिया जोर
Jharsuguda News: ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर मंडल की ओर से आयोजित विभागीय समिति की बैठक में ओडिशा और छत्तीसगढ़ के सांसदों ने हिस्सा लिया.
Jharsuguda News: ईस्ट कोस्ट रेलवे (इकोर) के संबलपुर मंडल की ओर से इसकी सीमा के अंतर्गत आने वाले संसदीय क्षेत्रों के सांसदों की विभागीय समिति की बैठक रविवार को यहां एक होटल में आयोजित की गयी. इसमें ओडिशा और छत्तीसगढ़ के प्रमुख सांसदों के साथ ही ईस्ट कोस्ट रेलवे के जनरल मैनेजर परमेश्वर फंकवाल सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभिन्न बुनियादी ढांचे और यात्री सेवाओं पर चर्चा की गयी. बैठक में बलांगीर सांसद संगीता कुमारी सिंहदेव, बरगढ़ सांसद प्रदीप पुरोहित, राज्यसभा सांसद निरंजन बिशी व कालाहांडी सांसद मालविका देवी, महासमंद की सांसद रूप कुमारी चौधरी, झारसुगुड़ा विधायक टंकधर त्रिपाठी, केंद्रीय शिक्षा मंत्री और संबलपुर सांसद के प्रतिनिधि ने रचनात्मक चर्चा में भाग लिया और क्षेत्र में रेलवे के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने और यात्री सुविधा में सुधार के लिए अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया दी.
रेलवे परियोजनाओं को समय पर पूरा करने का सुझाव
बैठक में यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए ट्रेन संचालन के दिन बढ़ाना और उपनगरीय क्षेत्रों में ट्रेन सेवाओं का विस्तार करना, नयी रेलवे लाइनों का निर्माण कार्य तेजी से पूरा करना, रोड अंडर ब्रिज (बायपास) एवं रोड ओवर ब्रिज का विकास, स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को मजबूत करना, ट्रेन, प्लेटफॉर्म व स्टेशन क्षेत्र में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने, चल रही रेलवे परियोजनाओं को समय सीमा के भीतर निष्पादित करना, विभिन्न स्टेशनों पर महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव की व्यवस्था पर चर्चा की गयी. इस दौरान सांसदों ने क्षेत्रीय माल ढुलाई मांग को पूरा करने के लिए यात्री ट्रेन परिचालन में लगातार सुधार लाने में ईस्ट कोस्ट रेलवे के प्रयासों की सराहना की.
रेलवे परियोजनाओं की प्रगति की दी जानकारी
बैठक के प्रारंभ में जनरल मैनेजर श्री फंकवाल ने सांसदों का स्वागत किया और उनकी बहुमूल्य प्रतिक्रिया, सलाह और समर्थन के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. यात्री सेवाओं में सुधार और चल रही बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए, उन्होंने यात्री प्रबंधन में सुधार के लिए ईस्ट कोस्ट रेलवे के प्रदर्शन पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने विभिन्न रेलवे परियोजनाओं की प्रगति की स्थिति के बारे में जानकारी प्रदान की. बैठक में संबलपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक तुषार कांत पांडे, रेलवे मुख्यालय के मुख्य विभागीय अधिकारी और संबलपुर रेल मंडल के अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है