राउरकेला में शांतिपूर्वक निकला मुहर्रम जुलूस,

बेहतर करतब दिखाने वाले खिलाड़ी हुए पुरस्कृत

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 10:59 PM

राउरकेला, स्मार्ट सिटी राउरकेला में बुधवार को मुहर्रम का जुलूस शांतिपूर्वक निकाला गया. जिसमें पांच कमेटियां शामिल हुई. मालगोदाम से निकलकर पहले मधुसूदन चौक जिसके बाद स्टेशन रोड होते हुए वापस नाला रोड पहुंची. जहां से मालगोदाम तक जुलूस पहुंचा. इस दौरान जुलूस में शामिल लोगों ने एक से बढ़कर एक करतब और खेल दिखाये. जुलूस में झांकियों को भी शामिल किया गया था. जुलूस के साथ पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था के लिए साथ-साथ चल रही थी. पुराना टैक्सी स्टैंड के पास अच्छा खेल दिखाने वाले पांच खिलाड़ियों को इंटिग्रेशन फोरम की ओर से पुरस्कृत भी किया गया. जुलूस में काफी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने हिस्सा लिया. साथ ही इंटिग्रेशन फोरम के पदाधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहे. पांच मुहर्रम कमेटियों में मालगोदाम मुहर्रम कमेटी, गणेश चौक मुहर्रम कमेटी, मौला अली मुहर्रम कमेटी, महताब रोड मुहर्रम कमेटी, सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के पदाधिकारी, सदस्य व खिलाड़ी शामिल हुए.

लाठीकटा में भी निकला मुहर्रम का जुलूस

राउरकेला की तरह लाठीकटा में भी मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग इसमें शामिल हुए. जुलूस के साथ काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गये थे. लाठीकटा शहीद चौक में एकत्रित होने के बाद खिलाड़ियों ने अलग-अलग करतब दिखाए. यहां से जुलूस निकलकर ओरिएंट मैदान तक पहुंचा. लाठीकटा थाना प्रभारी सबीता पात्र भी जुलूस में सुरक्षा व्यवस्था के लिए मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version