राज्य के अस्पतालों में डॉक्टर उपलब्ध कराना मेरा पहला लक्ष्य : स्वास्थ्य मंत्री

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री सोमवार को झारसुगुड़ा अस्पताल पहुंचे. उन्होंने शहरवासियों के लिए कई नयी सौगात की घोषणा की. बोले राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त की जायेगी.

By News Desk | July 8, 2024 11:33 PM

झारसुगुड़ा. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ मुकेश महालिंग ने झारसुगुड़ा अस्पताल का दौरा करने के बाद शहरवासियों के लिए कई नयी सौगात की घोषणा की. उन्होंने कहा कि शहरवासियों के लिए मंगलबाजार स्थित पुराने डीएचसी स्थल पर अस्पताल खोला जायेगा और 24 घंटे सेवाएं दी जायेंगी. स्वास्थ्य मंत्री के साथ स्थानीय विधायक टंकधर त्रिपाठी भी थे. अस्पताल परिसर में पौधरोपण के बाद अस्पताल के विभिन्न वार्ड में इलाजरत मरीजों से बात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. मंत्री ने कहा कि पूरे ओडिशा में स्वास्थ्य देखभाल एक बड़ी चुनौती है और हर घर में कोई न कोई स्वास्थ्य समस्या है. भारतीय जनता पार्टी ने सभी को अच्छी स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. स्वास्थ्य मंत्री के रूप में अस्पतालों में डॉक्टर उपलब्ध कराना मेरा पहला लक्ष्य है. मंत्री ने कहा कि उन्होंने झारसुगुड़ा जिले में सभी को बेहतर स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने की योजना पर काम शुरू कर दिया गया है. मंगल बाजार का अस्पताल खोलने का भी वादा किया. झारसुगुड़ा के मुख्य अस्पताल में एक रक्त बैंक होगा. साथ ही मुर्दाघर, फ्रीजर, आइसीयू बेड विकसित किये जायेंगे. डायलिसिस के लिए आवश्यक डॉक्टरों की संख्या बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की जायेगी. बैठक के बाद हार्ट हॉस्पिटल को चालू कर दिया जायेगा.

जिला अस्पताल में स्थानांतरित होगा ब्लड बैंक : टंकधर त्रिपाठी

स्वास्थ्य मंत्री के साथ वार्ड नंबर-3 की पार्षद वंदना मूंदड़ा, जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ जयकृष्ण नायक, कार्यक्रम पदाधिकारी बुलुनाथ साहू, अस्पताल प्रबंधक कुमार अभिषेक सहित अस्पताल के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. स्वास्थ्य मंत्री डॉ महालिंग ने वादा किया है कि मरीजों की सेवाओं में कोई वित्तीय प्रतिबंध नहीं होगा. विधायक टंकधर त्रिपाठी ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य ढांचे के विकास के साथ ही ब्लड बैंक को जल्द ही जिला मुख्यालय अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया जायेगा. विधायक ने वादा किया कि एएसआइयू, बर्न यूनिट आदि की स्थापना करायी जायेगी. बाद में शहर के विभिन्न संगठनों ने मंत्रालय से स्वास्थ्य ढांचा विकसित करने की मांग की. मंत्री ने कहा कि वह सभी शिकायतों को सुनेंगे और उनके समाधान के लिए कदम उठायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version