Bhubaneswar News : सड़क दुर्घटना रोकने के लिए बसों में लगेंगे स्मार्ट डिवाइस: मुख्यमंत्री

Bhubaneswar News : भुवनेश्वर में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में सीएम ने 2,000 से अधिक यातायात पुलिसकर्मियों की भर्ती किये जाने की घोषणा की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 12:28 AM

Bhubaneswar News : ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शनिवार को घोषणा की कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और दुर्घटनाओं को कम करने के राज्य सरकार के प्रयासों के तहत सभी बसों में ‘स्मार्ट डिवाइस’ लगाए जायेंगे. यह स्मार्ट डिवाइस नशे में वाहन चलाने, चालकों द्वारा लापरवाही बरतने सहित सभी आपात स्थितियों का पता लगाने और उन्हें रोकने में मदद करेगा. भुवनेश्वर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के शुभारंभ पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार बसों में स्मार्ट डिवाइस लगाने के लिए सहायता उपलब्ध कराएगी. माझी ने कहा कि सड़क सुरक्षा को मजबूत करने के लिए राज्य सरकार 2,000 से अधिक यातायात पुलिसकर्मियों की भर्ती करेगी. उन्होंने बताया, ‘इस वर्ष 500 यातायात कर्मियों की भर्ती की जाएगी.

ओडिशा यात्री एप की भी शुरुआत की

वाणिज्य एवं परिवहन विभाग की प्रमुख सचिव उषा पाढी ने बताया कि यह स्मार्ट डिवाइस शराब के नशे में वाहन चलाने वाले चालकों की सांसों की जांच कर सकती है. उन्होंने बताया कि इन उपकरणों के निर्माण और खरीद के लिए मद्रास स्थित आईआईटी के साथ चर्चा की जा रही है. मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने इस मौके पर ओडिशा यात्री ऐप की भी शुरुआत की. यह ऐप लोगों को ऑटो और टैक्सी बुक करने में मदद करेगा.

उपकरणों के निर्माण व खरीद पर आइआइटी मद्रास के साथ चल रही चर्चा

राज्य परिवहन सचिव उषा पाढ़ी ने कहा कि इन उपकरणों के निर्माण और खरीदारी को लेकर आइआइटी मद्रास के साथ चर्चा चल रही है. उन्होंने कहा कि ये स्मार्ट उपकरण विभिन्न परिस्थितियों का पता लगाने में सक्षम हैं. ये चालक की आंखों की गतिविधि पर नजर रख सकते हैं और यदि चालक वाहन चलाते समय सो जाता है, जिसे स्लीप हिप्नोसिस कहा जाता है, तो उसे सतर्क कर सकते हैं. इसी तरह, ओडिशा राज्य बस मालिक संघ के महासचिव देवेंद्र साहू ने इस पहल की सराहना की और सड़कों पर चलने वाले सभी वाहनों में ऐसे उपकरणों की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि हमने पहले ही राज्य सरकार से ऐसे उपकरणों की मांग की थी. यह न केवल जागरूकता फैलायेगा, बल्कि चालकों और यात्रियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version