Sambalpur News: बामड़ा ट्रस्ट फंड कॉलेज में शनिवार को प्रिंसिपल डॉ अशोक कुमार मेहर की अध्यक्षता में शनिवार को हमारा संविधान हमारा गौरव और राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार ज्योति कुमार लाठ, मुख्य वक्ता राजनीति विभाग के मुख्य अध्यापक संतोष कुमार नायक, विशेष अतिथि इतिहास विभाग के मुख्य अध्यापक गजाधर भईंसा ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के महत्व और उद्देश्य, वोटरों की भूमिका और भारतीय संविधान के महत्व पर अपने विचार रखे. रसायन विभाग के मुख्य अध्यापक प्रदीप्त कुमार साहू ने अतिथि परिचय प्रदान करने के साथ सभा का संचालन किया. हमारा संविधान हमारा गौरव वितर्क में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लेकर अपने विचार व्यक्त किये. श्रेष्ठ चयनित छात्र-छात्राओं को अतिथियों ने ट्रॉफी और मानपत्र प्रदान किया. अंग्रेजी के अध्यापक श्यामसुंदर साहू ने धन्यवाद ज्ञापन किया. डेमॉन्स्ट्रेटर आदित्य बेहेरा ने कार्यक्रम संचालन में सहयोग किया.
बामड़ा : कुचिंडा में मना अनुमंडल स्तरीय मतदाता दिवस
जिला प्रशासन की ओर से कुचिंडा कॉलेज ऑडिटोरियम में अनुमंडल स्तरीय 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. भारतीय चुनाव आयोग के स्थापना दिवस पर देश भर में नये और युवा वोटरों को जागरूक करने के उद्देश्य से यह दिवस मनाया जा रहा है. सभी विद्यालयों और कॉलेजों के छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करने के साथ जागरूकता शोभायात्रा भी निकाली गयी. कुचिंडा तहसीलदार मिताली मधुस्मिता दलेई की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया. इसमें विशेष अतिथि कुचिंडा बीडीओ जयंत साहू, जमनकिरा बीडीओ, श्रेष्ठ बीएलओ को सम्मानित किया गया. एनएसएस संयोजक अध्यापिका बेलेमती कुमुरा को सम्मानित किया गया. नये पंजीकृत युवा वोटरों को मतदाता पहचान पत्र प्रदान किया गया. प्रतियोगिता में श्रेष्ठ चयनित छात्र-छात्राओं को पुरस्कार और मानपत्र प्रदान किया गया.
राजगांगपुर : नयी मतदाता सूची प्रकाशित
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राजगांगपुर नगरपालिका के सभी बूथों पर कार्यक्रम आयोजित किये गये तथा नयी मतदाता सूची प्रकाशित की गयी. इससे पहले शुक्रवार को नगरपालिका कक्ष में नगरपाल माधुरी लुगून की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर एक बैठक आयोजित की गयी. इसमें कार्यकारी अधिकारी सहित सभी पार्षद तथा बूथ लेवल अधिकारी शामिल थे. सभी ने किसी को मतदान के अधिकार से वंचित नहीं होने देने की शपथ ली. जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में राजगांगपुर निर्वाचन मंडली से राजगांगपुर नगरपालिका में कार्यरत डॉ ऐश्वर्या पाणिग्राही को सर्वोत्तम बूथ लेवल सुपरवाइजर घोषित किया गया तथा उन्हें मोमेंटो तथा मान पत्र दिया गया.
झारसुगुड़ा : स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने को हुआ शपथ पाठ
झारसुगुड़ा जिला में 15वां जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस शनिवार को मनाया गया. इस अवसर पर शपथ पाठ का आयोजन हुआ. जिला खनिज निधि सम्मेलन कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में अतिरिक्त जिलाधीश (सामान्य) ब्रजबंधु भोई एवं अतिरिक्त जिलाधीश (राजस्व) किशोर चंद्र स्वांई ने इस दिन के महत्व पर चर्चा की. शपथ ग्रहण कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भारत के लोकतंत्र में आस्था रखते हुए लोकतांत्रिक परंपरा के मूल्यों को बनाये रखने, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव की गरिमा को बरकरार रखते हुए निर्भीक होकर बिना प्रभावित हुए प्रत्येक चुनाव में अपना मतदान करने तथा जाति, धर्म, जाति, जनजाति, भाषा या किसी अन्य प्रलोभन में नहीं आने की शपथ ली. कार्यक्रम में उप-जिलापाल (निर्वाचन) लोपामुद्रा सामल एवं जिला कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे. उपजिलापाल सव्यसाची पंडा की अध्यक्षता में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में अतिरिक्त उपजिलाधीश विक्टोरिया एक्का और सहायक जिलापाल दुष्मंंत मोहंती उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है