Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के बागवानी विभाग की ओर से 18 और 19 जनवरी को जुबिली पार्क में आयोजित 57वें वार्षिक उद्यान कृषि प्रदर्शनी-2025 में फूल, पत्ते, फल, सब्जियां, फूलों की व्यवस्था, उद्यान लेआउट आदि की विभिन्न श्रेणियों में 263 पुरस्कार प्रदान किये गये. 19 जनवरी को आयोजित समापन समारोह के मुख्य अतिथि आरएसपी के कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) तरुण मिश्र थे. समारोह के अन्य सम्मानित अतिथियों में कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) विश्वरंजन पलेई, दीपिका महिला संघति की उपाध्यक्ष प्रभाती मिश्र और मुख्य महा प्रबंधक (नगर इंजिनीरिंग एवं उद्यानकृषि) बीके जोजो शामिल थे.
विजेता को डीआइसी चैंपयन ट्रॉफी और 6000 नकद मिले
मुख्य अतिथि ने सेक्टर-6 के एच-417 निवासी नटबर रणा को कटे हुए फूलों, गमलों के पौधों, फलों और सब्जियों के सभी वर्गों में सर्वोच्च कुल अंक प्राप्त करने के लिए डीआइसी की चैंपियन ट्रॉफी प्रदान की और 6,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया. सेक्टर-7 केसी-157 निवासी रोशन लाकड़ा को 4,000 रुपये के नकद पुरस्कार के साथ डीआइसी रनर्सअप ट्रॉफी भी प्रदान की. अतिथियों ने गार्डन लेआउट और उद्यानकृषि प्रदर्शनी के तहत विभिन्न श्रेणियों के लिए पुरस्कार प्रदान किये. नटबर रणा ने कटे हुए फूलों और गमलों के पौधों के सभी वर्गों में सर्वोच्च कुल अंक की ट्रॉफी भी जीती. उन्होंने गुलदाउदी के सर्वश्रेष्ठ नमूने के ब्लूम की ट्रॉफी और हाइब्रिड टी रोज एचआइ-एन-मैजिक किस्म के सर्वश्रेष्ठ खिले हुए फूल के नमूने के लिए प्रदर्शनी के राजा (किंग) की ट्रॉफी भी जीती. रोशन लकड़ा ने हाइब्रिड टी रोज किस्म ‘वियामाला’ के दूसरे सर्वश्रेष्ठ खिले हुए फूल के नमूने के लिए शो की रानी (क्वीन) का खिताब जीता. सब्जियों और फलों के सभी वर्गों में सर्वोच्च कुल अंकों के लिए ट्रॉफी मेसर्स रंजीत नर्सरी, बिसरा चौक फल मंडी को मिली.
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुआ मनोरंजन
इस अवसर पर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया. बीके जोजो ने सभा का स्वागत किया, जबकि उप महा प्रबंधक (उद्यान कृषि) और जेडडीपी प्रभारी डॉ एके बिस्वास ने धन्यवाद ज्ञापित किया. सिलिकॉन स्टील मिल के अनिल मलिक समारोह के संचालक थे. प्रदर्शनी में कटे हुए फूल, गमले के पौधे, फल, सब्जियां, बोनसाई, डिनर बाउल अरेंजमेंट,सर्वश्रेष्ठ व्यवस्थित फूल, बटन होल, गुलदस्ता, माला (गुलाब के अलावा) और फूलों और पत्तियों से बने मॉडल जैसी विभिन्न श्रेणियों में 771 प्रविष्टियां शामिल थीं. बड़ी संख्या में दर्शक जुबिली पार्क में उमड़ पड़े और वहां प्रदर्शित फूलों, सब्जियों और फलों की विभिन्न किस्मों की सराहना की, जिनमें गुलाब, गुलदाउदी, डहेलिया, डायन्थस, स्वीट पी, एंटीरिनम, कारनेशन, कैलेंडुला, फ्लोक्स, पैंसी, जरबेरा, ल्यूपिन, गेंदा , एस्टर, साल्विया, ग्लैडियोली, कैंडिटफ्ट और कई अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है