Rourkela News: बणई थाना अंतर्गत जीविका गांव में जमीन विवाद में भतीजे ने चाचा-चाची पर भुजाली से हमला कर दिया. दोनों की हालत गंभीर है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना सोमवार दोपहर की है. जानकारी के अनुसार जीविका गांव के जगन्नाथ कालिंदी व उसके दो भतीजे गणेश कालिंदी व अलेख कालिंदी के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसे लेकर जगन्नाथ ने बणई थाना में शिकायत दर्ज करायी है.
बेटा-बेटी काे भी मारने का प्रयास किया, पुलिस जांच में जुटी
सोमवार को दोपहर में इसी बात पर पुन: विवाद हुआ और चाचा-भतीजा के बीच झगड़ा होने लगा. इस बीच भतीजों ने जगन्नाथ कालिंदी व चाची प्यारी कालिंदी पर भुजाली से हमला कर दिया. इसके बाद जगन्नाथ कालिंदी के बेटा-बेटी काे भी मारने का प्रयास किया. इसकी सूचना मिलने पर बणई पुलिस पहुंची और दाेनों घायलों को बणई अनुमंडलीय अस्पताल भेजा. वहां पर उनकी गंभीर हालत को देखते हुए राउरकेला स्थानांतरित किया गया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. इस मामले में किसी के गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.
सुंदरगढ़ : सफाई सुपरवाइजर की हत्या में चार आरोपी गिरफ्तार, दो आरोपी फरार
शहर के रानीबागीचा चौक के आबकारी कार्यालय के समक्ष शनिवार ( चार जनवरी) को सफाई सुपरवाइजर की हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को रविवार की शाम गिरफ्तार किया है. इस मामले में दो आरोपी अभी भी फरार हैं. गिरफ्तार आरोपियों में घासीपाड़ा निवासी मास्टर माइंड प्रथम सेंद्रिया उर्फ घासी (25), सौरभ उर्फ पहाड़ मुखी (25), रजत उर्फ चिरु घासी (25) व प्रद्मुम्न तांडिया (25) शामिल हैं. गिरफ्तारी के बाद उग्र लोगों ने आरोपियों के घर में तोड़फोड़ की, जिससे परिवार के सदस्य घर छोड़कर चले गये हैं. वहीं, इस घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए वहां पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस के अनुसार, सफाई के काम को लेकर हुए विवाद के बाद शनिवार शाम करीब 5:30 बजे सुपारवाइजर की हत्या की गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है