24.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरएसपी : कच्चा माल की कुशल हैंडलिंग के लिए वाहनों के बेड़े में नया चेन डोजर जुड़ा

राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के रॉ मटेरियल हैंडलिंग प्लांट (आरएमएचपी) में नया बीइएमएल-निर्मित चेन डोजर बीडी-155 चालू किया गया. इससे कच्चा माल हैंडलिंग में सहूलियत होगी.

राउरकेला. राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के रॉ मटेरियल हैंडलिंग प्लांट (आरएमएचपी) में बढ़ते उत्पादन और कुशल सामग्री प्रबंधन की जरूरत को पूरा करने के लिए 26 जुलाई 2024 को एफएम (एम) विभाग में आयोजित एक कार्यक्रम में एक नया बीइएमएल-निर्मित चेन डोजर बीडी-155 चालू किया गया और सेवा में लगाया गया. इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (मैकेनिकल) आरएन राजेंद्रन, मुख्य महाप्रबंधक (शॉप्स एवं डिजाइन) रवि रंजन, महाप्रबंधक प्रभारी (एफएमएम एवं परिवहन) अवकाश मल्लिक, महाप्रबंधक (एफएमएम) वीके राउल, महाप्रबंधक (आरएमएचपी) माधो बानरा, उप महाप्रबंधक (एफएमएम) प्रीतम कुजूर और आरएमएचपी और एफएमएम विभागों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

रॉ मटेरियल हैंडलिंग प्लांट की मदद करेगा

नया बीइएमएल चेन डोजर वैगनों द्वारा लाये गये कच्चे माल को कुशलतापूर्वक बाहर निकालने में रॉ मटेरियल हैंडलिंग प्लांट की काफी मदद करेगा. यह उपकरण अनलोडिंग प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करेगा, जिससे भंडारण और प्रसंस्करण क्षेत्रों में सामग्रियों का सुचारु और तेज हस्तांतरण सुनिश्चित होगा. इसकी मजबूत डिजाइन और सटीकता समग्र उत्पादकता और परिचालन दक्षता को बढ़ायेगी. नये उपकरण ने आरएमएचपी में मौजूद 20 साल पुराने चेन डोजर की जगह ली है. गौरतलब है कि चेन डोजर की खरीद तीन करोड़ रुपये की लागत से की गयी है.

55 ठेका श्रमिक सामग्री हैंडलिंग सुरक्षा में मिला प्रशिक्षण

राउरकेला इस्पात संयंत्र के ‘दीक्षा : इस्पात सुरक्षा कौशल केंद्र’ में संयंत्र की विभिन्न इकाइयों के 55 अनुबंध श्रमिकों के लिए एक सामग्री हैंडलिंग सुरक्षा प्रशिक्षण आयोजित किया गया. सत्रों में सामान्य सुरक्षा, सामग्री हैंडलिंग उपकरणों के साथ काम करते समय बरती जाने वाली सावधानियां, सुरक्षा पहलू और सामग्री हैंडलिंग उपकरणों के साथ काम करने के संबंध में क्या करें और क्या न करें जैसे विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गयी. केंद्र में उपलब्ध कराये गये कार्य मॉडल में सामग्री प्रबंधन पर व्यावहारिक प्रशिक्षण भी आयोजित किया गया. सत्र का संचालन क्षेत्रीय निदेशालय (श्रम और रोजगार मंत्रालय के तहत डीटीएनबीडब्ल्यूइ) एसआर गोछायत और सहायक प्रबंधक (एसइडी) पीपी पात्र द्वारा किया गया. प्रशिक्षण के पूरा होने पर प्रतिभागियों को डीटीएनबीडब्ल्यूइ द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रदान किये गये. कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक (एचआर-सीएलसी) विज्ञान पात्र और एचआर-अनुबंध श्रम सेल सामूह द्वारा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें