आरएसपी रा टॉरपीडो लैडल जीवन चक्र में 3009 हीट्स का नया राष्ट्रीय मानक स्थापित

आरएसपी ने 01 जुलाई, 2024 को 3009 हीट्स का उच्चतम टॉरपीडो लैडल जीवन चक्र हासिल किया, जो फरवरी, 2024 में हासिल किये गये 2865 हीट्स के पिछले सर्वश्रेष्ठ को पार करते हुए भारत के सभी इस्पात संयंत्रों में सबसे अधिक है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 10:46 PM

राउरकेला. राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) ने टॉरपीडो लैडल जीवन चक्र के क्षेत्र में एक नया राष्ट्रीय मानक स्थापित किया है और यह भारत के सभी इस्पात संयंत्रों में अपने क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ बन गया है. इस्पात संयंत्र ने 01 जुलाई, 2024 को 3009 हीट्स का उच्चतम टॉरपीडो लैडल जीवन चक्र हासिल किया, जो फरवरी, 2024 में हासिल किये गये 2865 हीट्स के पिछले सर्वश्रेष्ठ को पार करते हुए भारत के सभी इस्पात संयंत्रों में सबसे अधिक है. यह न केवल स्थापना के बाद से आरएसपी में हासिल किया गया उच्चतम टॉरपीडो लैडल जीवन चक्र है, बल्कि भारत का सर्वश्रेष्ठ और राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी है. टॉरपीडो द्वारा संभाली गयी कुल हॉट मेटल 944578 टन थी. उल्लेखनीय है कि टॉरपीडो का निर्माण और रखरखाव मेसर्स टीआरएल क्रोसाकी द्वारा किया गया है.

डीआइसी ने काटा केक, कर्मी समूह को दी बधाई

निदेशक प्रभारी (डीआइसी) अतनु भौमिक ने सफलता पर सामूहिक बधाई देने के लिए गुरुवार को ब्लास्ट फर्नेस-5 के लेडल रिपेयर शॉप का दौरा किया. उनके साथ कार्यपालक (वर्क्स) एसआर सूर्यवंशी, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) के अतिरिक्त प्रभार सहित मुख्य महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) अनिल कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी, मेसर्स टीआरएल क्रोसाकी के प्रतिनिधि हिमाद्रि दास और जेपी नायक, मुख्य महाप्रबंधकगण और विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. निदेशक प्रभारी ने नये राष्ट्रीय रिकॉर्ड का जश्न मनाने के लिए केक काटा.

टॉरपीडो का जीवन बढ़ाने के लिए किये गये कई उपाय

विशेषतः संयंत्र उत्पादकता में सुधार के लिए टारपीडो लेडल की उपलब्धता बनाए रखने के लिए फ्रैक्टरी (इंजीनियरिंग) सेवाएं, आरएसपी ने टारपीडो लेडल के सेवा जीवन का विस्तार करने पर ध्यान केंद्रित किया है, इनमें नये लाइनिंग पैटर्न और रखरखाव प्रणालियां जैसे मेटल हील प्रैक्टिस, विंडो रिपेयर कॉन्सेप्ट, हीटिंग साइकिल में संशोधन, ऑनलाइन निरीक्षण और थर्मोग्राफी आदि शामिल हैं. इसके अलावा, नियमित लैडल निरीक्षण और थर्मल प्रोफाइल पर अध्ययन ने सामान्य और स्थानीय मरम्मत के लिए शेड्यूल की पहचान करने में मदद की. संभावित खतरे वाले क्षेत्रों का पता लगाने के लिए हर हीट के बाद थर्मल स्कैनिंग की गयी, जबकि टॉरपीडो के जीवन को लंबा करने के लिए जब भी आवश्यक पड़ा ताप रखरखाव किया गया. नतीजतन, टॉरपीडो लैडल-9 पिछले सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड को पार कर सका और 944578 टन हॉट मेटल ले जाने के बाद 3009 हीट्स के जीवन चक्र पर 4 जुलाई, 2024 को डेब्रिकिंग के लिए ले जाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version