Loading election data...

Rourkela News: पूर्व केंद्रीय मंत्री ने नितिन गडकरी को लिखा पत्र, कहा-एनएच 320डी और कुकुड़ा ओवर ब्रिज का जल्द हो निर्माण

Rourkela News: पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप राय ने सुंदरगढ़ जिला अंतर्गत कुकड़ा रेलवे ओवर ब्रिज और एनएच 320डी निर्माण के लिए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 11:23 PM

Rourkela News: पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप राय ने सुंदरगढ़ जिला अंतर्गत कुकड़ा रेलवे ओवर ब्रिज और एनएच 320डी निर्माण के लिए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है. उन्होंने इन परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने का अनुरोध किया है. दिलीप राय ने पत्र के माध्यम से केंद्रीय मंत्री का ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा है कि एनएच 320डी औडिशा के औद्योगिक नगर राउरकेला को झारखंड के औद्योगिक नगर जमशेदपुर से सीधे जोड़ेगा, जिससे व्यापार को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही राउरकेला समेत पश्चिम ओडिशा के लोग झारखंड के चक्रधरपुर, जमशेदपुर आदि शहरों तक कम समय में सड़क मार्ग से पहुंच सकेंगे. दिलीप राय ने केंद्रीय मंत्री को बताया है कि इस मार्ग को एनएच में शामिल करने के बाद राज्य सरकार इसकी मरम्मत और निर्माण नहीं करा पा रही है. जिस कारण रास्ते में जगह-जगह गड्ढे बन गये हैं. जिससे आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. अतः शीघ्र इस मार्ग का निर्माण होने से व्यापारिक लाभ मिलने के साथ ही लोगों की परेशानियां भी दूर हो सकेंगी.

फाटक बंद रहने से जाम में फंसे रहते हैं सैकड़ों वाहन

दिलीप राय ने पत्र में लिखा है कि जिले के एक अन्य अत्यंत ज्वलंत मुद्दों में कुकुड़ा फाटक रेलवे ओवर ब्रिज है. इस परियोजना का निर्माण कई वर्षों से लटका पड़ा था और निर्माण आरंभ होने के पश्चात भी बहुत धीमी गति से जारी है, जो नागरिकों की परेशानी का सबब बना हुआ है. यह रेलवे ओवर ब्रिज मुंबई-हावड़ा मुख्य रेलवे लाइन के ऊपर से गुजर रहा है. मुख्य लाइन होने के कारण दर्जनों की संख्या में ट्रेनें एवं खदानों से निकलने वाली मालगाड़ियों का आवागमन प्रतिदिन होता है, जिससे फाटक प्रायः घंटों बंद रहता है, जिसके कारण झारखंड और राउरकेला को जोड़ने वाली सड़क पूरी तरह बाधित रहती है. इसके साथ ही दैनिक कामगार एवं स्कूल वाहन भी घंटो जाम में फंसे रहते हैं. अतः इसका निर्माण शीघ्र होने से समय की बचत एवं व्यापारिक समस्या के समाधान में सहूलियत मिलेगी.

केंद्रीय मंत्री ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया

पत्र के जवाब में त्वरित कार्रवाई करते हुए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दिलीप राय को आश्वासन दिया है कि वह सुंदरगढ़ की इन दोनों परियोजनाओं को पूरा करने में तेजी लाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version