9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: एनएचएआइ ने बंडामुंडा के मकान व दुकान मालिकों को 10 दिन में जमीन खाली करने को कहा

Rourkela News: एनएच विभाग 28 अक्तूबर से एनएच-320डी का निर्माणकार्य शुरू करेगा. माइक से प्रचार कर 10 दिनों में जमीन खाली करने को कहा गया है.

Rourkela News: सुंदरगढ़ जिले के बिसरा ब्लॉक के जराईकेला से राउरकेला बिसरा चौक तक एनएच-320डी का निर्माण करने को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएनएचआइ) की ओर से कवायद शुरू कर दी गयी है. शुक्रवार काे माइक से प्रचार कर इस एनएच की जद में आनेवाले सभी दुकान व मकान मालिकों को 10 दिनों के भीतर जमीन खाली करने का फरमान सुनाया गया. बताया गया कि आगामी 28 अक्तूबर से एनएच विभाग की ओर से एनएच-320डी को लेकर निर्माणकार्य शुरू किया जायेगा. एनएचएआइ के इस फरामन से इसकी जद में आने वाले मकान व दुकान मालिकों में हड़कंप है. एनएच-320डी के निर्माण के लिए जराईकेला से राउरकेला के बिसरा चौक के बीच सड़क के दोनों तरफ बड़ी संख्या में दुकानों और घरों को तोड़ने के लिए पिछले दिनों एनएच विभाग की ओर से चिह्नित किया गया था. साथ ही इसमें एनएच-320डी लिखा गया था. इधर, शुक्रवार को अचानक एनएच विभाग की ओर से एक प्रचार गाड़ी के माध्यम से बंडामुंडा के लोगों को यह सूचना दी गयी कि विभाग इसी महीने की 28 तारीख से निर्माणकार्य शुरू करने जा रहा है. साथ ही लोगों को सूचित किया गया है कि पिछले दिनों विभाग द्वारा सड़क किनारे जिन दुकानों व घरों को चिह्नित किया गया है, उनके मालिक 10 दिन के अंदर खुद अपना सामान हटा दें, अन्यथा 28 अक्तूबर के बाद विभागीय कार्रवाई करते हुए उक्त घरों और दुकानों को तोड़ा जायेगा.

राउरकेला विधायक से बंधी हैं प्रभावितों की उम्मीदें

एनएच-320डी जद में जिनकी दुकानें और घर आ रहे हैं, वे एनएचएआइ की इस घोषणा के बाद से बेहद परेशान नजर आ रहे है. क्षेत्र के लोगो में राज्य तथा केंद्र सरकार के खिलाफ खासी नाराजगी देखी जा रही है. आगामी दिनों में दीपावली व छठ का त्याेहार है. ऐसे में एनएच विभाग की ओर से यह फरमान सुनाने से अंचल के लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. इधर, पिछले दिनों राउरकेला-पानपोष के बीच रेलवे की थर्ड लाइन के लिए अतिक्रमण हटाने से पूर्व प्रभावितों का पुनर्वास करने को लेकर राउरकेला विधायक शारदा प्रसाद नायक ने आवाज उठायी थी. जिस कारण रेलवे की ओर से अतिक्रमण हटाने का काम नहीं हो पाया था. ऐसे में बंडामुंडा में भी एनएच-320डी की जद में आनेवाले घरों व दुकानों के मालिकों को उम्मीद है कि शारदा नायक उनके लिए भी तारणहार बन सकते हैं.

अतिक्रमण हटाने से पूर्व पुनर्वास की व्यवस्था करे एनएच विभाग : रवि राय

दीपावली व छठ पूजा के पावन अवसर पर ही एनएच विभाग द्वारा बंडामुंडा में दुकानों व मकानों को हटाने का फरमान जारी किये जाने को लेकर राउरकेला जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रवि राय ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि इस अंचल में दशकों से दुकान चलाकर लोग अपने परिवार का भरण-पाेषण करते रहे हैं. साथ ही लोग मकान बनाकर अपने परिवार के साथ रह रहे हैं. महज 10 दिनों के अंदर उन्हें दुकान व मकान खाली करने का फरमान जारी करना अमानवीय है. हमारी मांग है कि एनएच विभाग पहले प्रभावित लोगों के पुनर्वास की व्यवस्था करे, उसके बाद ही अतिक्रमण हटाने का काम करे. अन्यथा इसके प्रतिवाद में कांग्रेस की ओर से सड़क पर उतरकर जोरदार आंदोलन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें